पटना: बिहार में नई सरकार को बने हुए एक महीना बीत चुका है. सुशासन का दावा करने वाले सीएम नीतीश कुमार के लिए सबसे बड़ी चुनौती राज्य की कानून व्यवस्था ही बनी हुई है. नेता प्रतिपक्ष और राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के नेता तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को कानून व्यवस्था के मुद्दे पर घेरा है.
तेजस्वी ने ट्वीट कर लिखा- 'मुख्यमंत्री जी, विपक्ष के तर्क व तथ्यपूर्ण सवालों का कभी भी उत्तर नहीं देते क्योंकि उनके पास जवाब ही नहीं होता. अगर विपक्ष का जवाब देने में किसी प्रकार की बची-खुची प्रतिष्ठा का क्षरण होता है तो अपने सबसे बड़े सहयोगी और उनके मंत्रियों की शंकाओं का ही लोकहित में जवाब दे दीजिये.'
इससे पहले तेजस्वी ने ट्वीट कर लिखा- 'डकैती, झूठ, लूट, छल, प्रपंच और फ़रेब से बनी बिहार सरकार को आज एक महीना हो गया है. सरकार में दो उपमुख्यमंत्री और सबसे अधिक मंत्री, विधायक वाली BJP के MP, MLA और मंत्री ही प्रतिदिन अपनी लुटेरी सरकार, CM और पार्टी पर सवाल उठाते है.'