बिहार

bihar

ETV Bharat / state

तेजस्वी ने NPR को लेकर नीतीश पर साधा निशाना, कहा- लागू कौनों भूत करेगा? - nitish kumar

आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश कुमार पर एनपीआर को लेकर तंज कसा है. तेजस्वी यादव ने अपना ट्वीट के माघ्यम से कहा कि बिहार में एनपीआर किस प्रारूप पर लागू होगा, इसका स्पष्टिकरण दीजिए.

तेजस्वी
तेजस्वी

By

Published : Feb 24, 2020, 8:13 PM IST

पटना: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश कुमार के दिए गए 2010 एनपीआर प्रारूप वाले बयान पर तंज कसा है. तेजस्वी यादव ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार कह रहे हैं कि बिहार में एनपीआर 2010 वाले प्रारूप पर लागू होगा. उन्होंने कहा कि लागू होना चाहिए का क्या मतलब है? इसको लागू कौन करेगा?

तेजस्वी यादव का ट्वीट
तेजस्वी यादव ने अपने ट्वीट में कहा कि 'आप ही तो बहुत इधर-उधर करते हैं. आप अपनी अलग ही फिल्म चला रहे हैं. एनपीआर 2010 के ही पुराने प्रारूप पर “लागू होना चाहिए”. मुख्यमंत्री जी, “लागू होना चाहिए” का क्या मतलब है?

लागू कौनों भूत करेगा?

'यह कहिए आप इसे 2010 के पूराने प्रारूप पर ही लागू करेंगे और करने जा रहे हैं. शब्दों से मत खेलिए.'

'नए प्रारूप में NPR नहीं हो लागू'
तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार पर हमला बोलते हुए कहा कि सीधा-सीधा बोलिए कि आप हमारी मांग स्वीकार करते हुए सर्वसम्मति से विधानसभा में प्रस्ताव पारित करिए. उन्होंने ये भी कहा कि केंद्र सरकार को कहिए कि बिहार में नए प्रारूप के साथ एनपीआर नहीं होगा. नागरिकों को भ्रमित मत करिए.

'दिखावटी विरोध करते हैं CM'
आरजेडी नेता तेजस्वी ने कहा कि सब जानते हैं कि आपने सीएए कानून बनाने के समर्थन में वोट किया है. आप पर कोई यकीन नहीं करता क्योंकि आप ताउम्र 370, सीएए, ट्रिपल तलाक का दिखावटी विरोध करते रहे लेकिन समय आने पर इनके समर्थन में वोट किया. तेजस्वी ने कहा कि आप कब क्या पलटी मारेंगे, आपके साथियों को भी पता नहीं होता है.

तेजस्वी का सीएम पर हमला
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने आगे कहा कि अगर आप एनपीआर पुराने प्रारूप पर चाहते हैं तो इसी सत्र में सर्वसम्मति से प्रस्ताव पास कर केंद्र को भेजिए. उन्होंने कहा कि इसमें जातिगत जनगणना का भी प्रावधान हो और पटना यूनिवर्सिटी को आप केंद्रीय यूनिवर्सिटी का दर्जा तो दिला नहीं पाए इसलिए यकीन करना मुश्किल है.

CM के इस बयान पर हमलावर तेजस्वी
बता दें कि सीएम नीतीश कुमार ने भाणष में कहा था कि बिहार में एनपीआर 2010 वाले प्रारूप के अनुसार ही लागू होगा. सीएम के इस बयान पर तेजस्वी यादव ने ट्विटर पर हमला बोला.

ABOUT THE AUTHOR

...view details