पटना: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने फिर से एक बार मुंगेर की घटना को लेकर नीतीश सरकार को दोषी बताया है. उन्होंने कहा है कि जब तक हाईकोर्ट के मॉनिटरिंग में इसकी जांच नहीं होगी, असली दोषी को सजा नहीं मिल पाएगा. साथ ही उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री को इस मामले पर चुप्पी तोड़नी चाहिए.
मुंगेर मामले पर मुख्यमंत्री तोड़ें चुप्पी, 50 से 60 लोगों को कहां ले गई पुलिस: तेजस्वी यादव - हाईकोर्ट के मॉनिटरिंग में हो जांच
मुंगेर घटना पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि वर्तमान सरकार में नीतीश कुमार गृह मंत्री हैं, उन्हें जवाब देना चाहिए.
तेजस्वी यादव ने कहा कि मेरे और परिवार वालों को गाली देने के लिए उनके पास समय हैं लेकिन जब मुंगेर घटना को लेकर उनसे जवाब मांगा जाता है. तो ऐसा लग रहा हैं कि उनके मुंह में दही जम गया है. साथ ही उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार में नीतीश कुमार गृह मंत्री हैं उन्हें जवाब देना चाहिए.
मुंगेर घटना पर सीएम तोडे़ं चुप्पी- तेजस्वी
तेजस्वी यादव ने कहा कि मुंगेर घटना के बाद 50 से 60 लोगों को पुलिस कहां गायब कर के रखा है. इस पर मुख्यमंत्री को जवाब देना चाहिए. जिस तरह की घटना मुंगेर में हुई है निश्चित तौर पर यह जालियांवाला बाग जैसी घटना है और कहीं न कहीं सरकार जनरल डायर के रूप में काम किया है. साथ ही उन्होंने कहा कि हम मांग करते हैं कि मुख्यमंत्री इस घटना को लेकर अपना बयान दें और चुप्पी तोड़े.