पटना: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने जेडीयू सम्मेलन पर तंज कसा है. तेजस्वी यादव ने ट्वीट के जरिए सीएम नीतीश पर भी कटाक्ष किया. उन्होंने कहा कि 200 सीट जीतने का दावा करने वाले सत्ताबल अपने सम्मेलन में प्रत्येक विधानसभा से 50 लोग भी नहीं ला पाए.
JDU सम्मेलन पर तेजस्वी का तंज, कहा- इतने कारनामे करने के बाद भी नहीं हुई भीड़ - gandhi maidan jdu sammelan
जेडीयू के सम्मेलन पर आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने तंज कसा है. तेजस्वी यादव ने अपने ट्वीट के जरिए नीतीश कुमार पर भी जमकर हमला बोला है.
तेजस्वी यादव की ट्वीट
तेजस्वी यादव ने अपने ट्वीट में लिखा कि "मुख्यमंत्री नीतीश जी के जन्मदिन के शुभ उपलक्ष्य पर पटना के गाँधी मैदान में आयोजित महारैला सह महानुक्कड़ सभा सह महाकार्यकर्ता सम्मेलन की महासफलता पर महाबधाई. 200 सीट जीतने का दावा करने वाले सत्ताबल, धनबल,बाहुबल व अश्लील नाच-गाने के बावजूद प्रत्येक विधानसभा से 50 लोग भी नहीं ला पाए".
रविवार को आयोजित सम्मेलन
बता दें कि रविवार को गांधी मैदान में जेडीयू का सम्मेलन का आयोजन किया गया. इस सम्मेलन में लाखों में कार्यकर्ता के पहुंचे की उम्मीद जताई गई थी. लेकिन, गांधी मैदान में जेडीयू कार्यकर्ताओं की उम्मीद से ज्यादा भीड़ जुट पाई. इसको लेकर विपक्ष लगातार जेडीयू और नीतीश कुमार पर तंज कस रहा है.