पटना: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने दावा किया है कि चौथे चरण में महागठबंधन के पक्ष में और ज्यादा वोटिंग होगी. उन्होंने कहा कि सभी सीटों पर महागठबंधन के प्रत्याशी चुनाव जीतेंगे. उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए कहा कि चाचा की बॉडी लैंग्वेज ही बता रही है कि वह कितने परेशानी में हैं.
नीतीश कुमार पर तंज
तेजस्वी ने कहा कि बीजेपी के लोग उन्हें परेशान कर रखे हैं. चुनाव प्रचार के दौरान चाचा नीतीश कुमार का बॉडी लैंग्वेज बिल्कुल बदला हुआ दिख रहा है. सब जानते हैं कि बीजेपी ने किस हालात में हमारे चाचा को ला दिया है.