बिहार

bihar

ETV Bharat / state

चुनाव प्रचार से लौटते वक्त तेजस्वी ने किया जीत का दावा, कहा- पांचवें चरण में जीतेंगे सारी सीटें

कांग्रेस ने मधुबनी से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे शकील अहमद और कांग्रेस की महिला विधायक भावना झा पर भी कार्रवाई करते हुए पार्टी से सस्पंड कर दिया है. इसको लेकर तेजस्वी यादव ने कहा कि अब हमारे उम्मीदवार बद्री पूर्वे मधुबनी से चुनाव जीत जाएंगे और उन्हें कोई दिक्कत नहीं होगी.

तेजस्वी यादव, नेता प्रतिपक्ष

By

Published : May 5, 2019, 9:41 PM IST

पटना: चुनाव प्रचार से लौटने के बाद नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पटना एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत की. यहां उन्होंने कहा कि इस बार बीजेपी की क्या दुर्गति पूरे देश में होगी यह समय आने पर ही पता चलेगा. उन्होंने कहा कि इस बार बनारस पर भी खतरा है.

तेजस्वी यादव ने क्या कहा

तेजस्वी यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश और बिहार में क्या हालात है यह तो बीजेपी के बड़े नेता पटना में आकर बोल चुके हैं. इससे ही आप अनुमान लगाइए कि बीजेपी के दावे कितने खोखले हैं. तेजस्वी यादव ने दावा किया कि कल होने वाले चुनाव में 5 में से पांचों सीटें महागठबंधन के उम्मीदवार की झोली में जाएगी.

तेजस्वी यादव, नेता प्रतिपक्ष

जीत का दावा

तेजस्वी ने कहा कि बिहार की जनता ने मन बना लिया है पर जिस तरह हम लोग देख रहे हैं चुनावी सभाओं में जा करके. निश्चित तौर पर महागठबंधन के सभी उम्मीदवार जीत रहे हैं. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने शकील अहमद और भावना झा को पार्टी से निकालकर अच्छा काम किया है. उन्होंने दावा किया कि हमारी बात राहुल गांधी से हो रही थी और कांग्रेस ने महागठबंधन की नीति को खराब करने वालों पर कार्रवाई कर दी.

क्या है मामला

बता दें कि कांग्रेस ने मधुबनी से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे शकील अहमद और कांग्रेस की महिला विधायक भावना झा पर भी कार्रवाई करते हुए पार्टी से सस्पंड कर दिया है. इसको लेकर तेजस्वी यादव ने कहा कि अब हमारे उम्मीदवार बद्री पूर्वे मधुबनी से चुनाव जीत जाएंगे और उन्हें कोई दिक्कत नहीं होगी. उन्होंने कहा कि लोग जान रहे हैं कि किस तरह से शकील अहमद वहां निर्दलीय के रूप में मैदान में उतरे थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details