बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जातीय जनगणना के बहाने तेजस्वी ने नित्यानंद राय को घेरा, BJP को बताया घोर सामाजिक न्याय विरोधी पार्टी - जातीय जनगणना पर तेजस्वी यादव

जातीय जनगणना पर तेजस्वी यादव ने बीजेपी पर हमला बोला (Tejashwi Yadav attacks BJP) है. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि जातिगत जनगणना कराने का हमारा प्रस्ताव 2 बार सर्वसम्मति से पारित हो चुका है लेकिन बीजेपी और केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने लिखित में जातिगत जनगणना कराने से मना कर दिया है.

तेजस्वी यादव ने बीजेपी पर हमला बोला
तेजस्वी यादव ने बीजेपी पर हमला बोला

By

Published : May 4, 2022, 11:16 AM IST

पटना:बिहार में जातीय जनगणना (Caste Census in Bihar) को लेकर विपक्ष लगातार मुखर है. हालांकि केंद्र सरकार पहले ही कह चुकी है कि वह जाति आधारित जनगणना नहीं करवाएगी, जबकि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ऐलान कर चुके हैं कि राज्य सरकार अपने खर्च पर कास्ट सेंसस कराएगी. इन सब के बीच एक बार फिर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Leader of Opposition Tejashwi Yadav) ने केंद्र सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि भारतीय जनता पार्टी घोर सामाजिक न्याय विरोधी पार्टी है.

ये भी पढ़ें: कब होगी बिहार में जातीय जनगणना? सुनिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का जवाब

'बीजेपी सामाजिक न्याय विरोधी पार्टी':तेजस्वी यादव ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, "भाजपा घोर सामाजिक न्याय विरोधी पार्टी है. बिहार विधानसभा से जातिगत जनगणना कराने का हमारा प्रस्ताव 2 बार सर्वसम्मति से पारित हो चुका है लेकिन बीजेपी और केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने लिखित में जातिगत जनगणना कराने से मना कर दिया है."

'बिहार में तो हम कराइये देंगे':आपको बताएं कि इससे पहले फरवरी महीने में भी नीतीश कुमार ने कहा था कि जातीय जनगणना को लेकर एकमत हैं. हम चाहते हैं कि कुछ भी घोषणा करने से पहले एक बार साथ बैठकर बातचीत की जाए और फिर अच्छे से इसे पूरा किया जाए. उन्होंने कहा कि कोई चीज ऐलान करने से पहले हम चाहते हैं कि एक साथ बैठकर सभी लोगों के आईडिया पर विचार किया जाए. सभी लोगों की राय और सहमति लेकर हम इसे करना चाहते हैं. सीएम ने कहा कि दूसरे राज्य में यह (जातीय जनगणना) कैसे हुआ, इसपर नहीं जाइए.

'देरी पर जवाब दें नीतीश कुमार': उधर, जातीय जनगणना पर तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav on Caste Census) ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला बोलते हुए पूछा था कि जब प्रधानमंत्री से इस मुद्दे पर हम लोगों की मुलाकात हुई थी तो मैंने यह कहा था कि बिहार को जातीय जनगणना करना चाहिए. सिर्फ बिहार ही नहीं बल्कि राष्ट्रीय स्तर पर जातीय जनगणना होनी चाहिए, यह राष्ट्रहित में है. बिहार में जातीय जनगणना का समर्थन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी किया था. फिर आखिर क्यों वह इसमें देर कर रहे हैं, यह तो वही बता सकते हैं. अगर हमारी सरकार होती तो हमने इसे तुरंत करा दिया होता. भले ही हमारी सरकार चली जाती. हम बिना किसी डर के इसे तुरंत कराते, क्योंकि इसमें बिहार के लोगों का भला है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details