पटनाः बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादवरविवार को दिल्ली से पटना (Tejashwi Yadav Returned Patna) लौटे. पटना एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बात करते हुए तेजस्वी ने लालू प्रसाद यादव की सेहत की जानकारी दी उसके बाद नीतीश कुमार पर निशाना (Tejashwi Yadav Attacked Nitish Kumar) साधा. उन्होंने कहा कि नीतीश जी शराबबंदी की शपथ ले रहे हैं और लोगों को दिला रहे हैं. लेकिन उनका 'मिट्टी में मिल जाएंगे, भाजपा के साथ नहीं जाएंगे' वाले शपथ का क्या हुआ?
इसे भी पढ़ें- CM नीतीश पर जगदानंद सिंह की निजी टिप्पणी, 'बैद्य के बच्चे बताएं.. पुड़िया में पिता ने कितना धन दिया था?'
"लालू जी की तबीयत खराब हो गई थी. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अब वे ठीक हैं. वहीं नीतीश कुमार के द्वारा लिए गए 'मिट्टी में मिल जाएंगे, भाजपा के साथ नहीं जाएंगे' वाले शपथ का का क्या हुआ? अब वे किसके साथ हैं, यह बताएं. इसका जवाब उन्हें देना होगा. वहीं नीति आयोग की रिपोर्ट उससे स्पष्ट हो गया है कि बिहार पायदान पर है? और, बिहार में किस चीज का विकास हुआ है?"-तेजस्वी यादव, नेता प्रतिपक्ष, बिहार
बता दें कि बिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र शुरू होने से पहले तेजस्वी पटना पहुंचे हैं. तेजस्वी यादव ने कहा शिक्षा के मामले में बिहार जीरो है, रोजगार के मामले में जीरो, स्वास्थ्य के मामले में बिहार जीरो. कुल मिलाकर बिहार जीरो है. फिर किस तरह से मुख्यमंत्री कहते हैं कि 15 साल बेमिसाल. उनके राज को लोग देख रहे हैं और लगातार लोगों को यह समझ में आ रहा है कि मुख्यमंत्री किस तरह का बिहार बनाना चाहते हैं.