बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'चौकीदार की चोरी पकड़ी गयी, अब थानेदार सजा देगा' - रक्षा मंत्रालय

तेजस्वी यादव ने कहा कि सुरक्षा की अंतिम गारंटी चौकीदार नहीं थानेदार देता है और जनता थानेदार है. चौकीदार की चोरी पकड़ी गयी अब थानेदार सजा देगा.

तेजस्वी यादव.

By

Published : Mar 7, 2019, 12:26 PM IST

पटना: राफेल मुद्दे पर पूरा विपक्ष केन्द्र सरकार पर वार कर रहा है. राहुल गांधी ने संवाददाता सम्मेलन कर वार किया. वहीं बिहार में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने ट्विटर के माध्यम से मोदी सरकार पर हमला बोला.

तेजस्वी यादव ने लिखा, 'सुरक्षा की अंतिम गारंटी चौकीदार नहीं थानेदार देता है और जनता थानेदार है. चौकीदार की चोरी पकड़ी गयी अब थानेदार सजा देगा. राफेल तो उड़वा नहीं सके इसलिए स्टंटमैन ने राफेल की फाइल ही उड़वा दी.'

तेजप्रताप ने भी किया था वार
इससे पहले राजद विधायक और लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने केन्द्र सरकार पर हमला बोला था. तेज प्रताप यादव ने लिखा था, 'वाह मोदीजी वाह! जब चोरी पकड़े जाने का डर लगे पूरे दस्तावेज ही चोरी करवा दिए, पहले राफेल में चोरी अब दस्तावेज की चोरी. अब तो पूरे देश मे शोर है, चौकीदार ही चोर है.'

सौदे से संबंधित दस्तावेज रक्षा मंत्रालय से चोरी
दरअसल, सरकार ने बुधवार को उच्चतम न्यायालय को बताया कि राफेल विमान सौदे से संबंधित दस्तावेज रक्षा मंत्रालय से चोरी किये गये हैं और याचिकाकर्ता इन दस्तावेजों के आधार पर विमानों की खरीद के खिलाफ याचिकायें रद्द करने के फैसले पर पुनर्विचार चाहते हैं.

क्या कहाअटॉर्नी जनरल ने
कोर्ट में सरकार ने कहा कि इस मामले में जांच की जा रही है. यह राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ा मुद्दा है, लिहाजा संवेदनशीलता से ही मामले को डील किया जा सकता है. अटॉर्नी जनरल ने कहा कि रक्षा मंत्रालय से महत्वपूर्ण दस्तावेज गुम हो गए हैं. उन्होंने कहा कि जिन दस्तावेजों की चोरी हुई है, उस पर निर्भर नहीं किया जा सकता है.

राफेल विमान.
प्रधान न्यायाधीश रंजन गोगोई, न्यायमूर्ति संजय किशन कौल और न्यायमूर्ति केएम जोसेफ की पीठ ने अपने दिसंबर, 2018 के फैसले पर पुनर्विचार के लिये पूर्व मंत्री यशवंत सिन्हा और अरूण शौरी तथा अधिवक्ता प्रशांत भूषण की याचिकाओं पर सुनवाई शुरू की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details