बिहार

bihar

ETV Bharat / state

...तो क्या तेजस्वी यादव के इस भाषण के बाद प्रदर्शनकारियों ने मीडिया पर किया हमला

तेजस्वी यादव ने पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि कुछ मीडिया संस्थान आरजेडी के आंदोलन को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं. ऐसे संस्थान एक एजेंडा चलाकर आरजेडी नेताओं और कार्यकर्ताओं को गुंडा कहते हैं.

tejashwi yadav
तेजस्वी यादव

By

Published : Dec 21, 2019, 7:39 PM IST

पटनाः शनिवार को पटना में बिहार बंद के दौरान डाक बंगला चौराहे पर मीडिया कर्मियों पर हमला हुआ. इस हमले में प्रदर्शनकारियों ने मीडियाकर्मियों के कैमरे तोड़ दिए. कई मीडिया कर्मियों के साथ मारपीट भी हुई.हालांकि इससे पहले नेता प्रतिपक्ष ने मीडिया पर पक्षपात करने का आरोप लगाते हुए भाषण दिया था, जिसके बाद सवाल उठने लगे हैं कि क्या इसी से आक्रोशित होकर प्रदर्शनकारियों ने मीडियाकर्मियों पर हमले किए.

डाक बंगला चौराहे पर अपने संबोधन में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मीडिया पर जोरदार हमला किया. उन्होंने कहा कि कई ऐसे मीडिया संस्थान हैं जो केंद्र सरकार और प्रदेश की नीतीश सरकार का गुणगान करते हैं. ऐसे संस्थान एक एजेंडे के तहत आरजेडी नेताओं और कार्यकर्ताओं को गुंडा कहते हैं. तेजस्वी यादव ने कहा- 'जो बीजेपी माइंडेड मीडिया है, जिनका नाम बताने की जरुरत नहीं है. हम तो कहते हैं कि ऐसे चैनल का बायकॉट करना चाहिए. उनको देश माफ नहीं करेगा.'

तेजस्वी यादव का भाषण

'आरजेडी के आंदोलन को कहा जा रहा गुंडागर्दी'
तेजस्वी यादव ने पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि आरजेडी देश की एकता के लिए आंदोलन कर रही है, लेकिन कुछ मीडिया संस्थान आरजेडी नेताओं के आंदोलन को गुंडागर्दी कह रहे हैं. तेजस्वी ने हमला बोलते हुए कहा कि ऐसे संस्थानों को बिहार सरकार से विज्ञापन मिलते हैं और ये लोग गांधी जी के विचारों को खत्म कर रहे हैं.

सिटी एसपी विनय तिवारी

मीडिया के क्रियाकलाप पर तेजस्वी ने उठाए सवाल
तेजस्वी यादव ने मीडिया के क्रियाकलाप पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि गलत तरीके से लोगों से सवाल किए जा रहे हैं. जहां, लोकतंत्र का चौथा खंभा होने के नाते मीडिया को सीएए पर सवाल खड़े करने चाहिए वहां ये लोग विपक्ष से सवाल कर रहे हैं. तेजस्वी यादव ने मीडियाकर्मियों को संविधान पढ़ने की सलाह भी दे डाली. साथ ही कहा कि बीजेपी के लोगों को बैठा कर संविधान पढ़ाने की जरुरत है.

ये भी पढ़ेंः पटना में प्रदर्शनकारियों ने मीडियाकर्मियों पर किया हमला, पत्रकारों के तोड़े कैमरे

शनिवार को राजद ने किया बिहार बंद
बता दें कि इससे पहले बंद की पूर्व संध्या पर शुक्रवार को आरजेडी ने पूरे बिहार में मशाल जुलूस निकाला. वहीं, नेता प्रतिपक्ष तेजस्‍वी यादव ने प्रशासन को चेतावनी दी थी कि अगर उसने आरजेडी समर्थकों को नुकसान पहुंचाया तो अंजाम बुरा होगा. हालांकि बिहार के अलग-अलग जगहों पर आरजेडी कार्यकर्ता हिंसा पर उतर गए और हंगामा भी किया.वहीं, सिटी एसपी विनय तिवारी ने घटना के बारे में कहा कि उन्हें इस बात की जानकारी ही नहीं है. सिटी एसपी के मुताबिक जो लोग भी इस घटना में शामिल होंगे वीडियो फुटेज के आधार पर उनके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details