पटनाः शनिवार को पटना में बिहार बंद के दौरान डाक बंगला चौराहे पर मीडिया कर्मियों पर हमला हुआ. इस हमले में प्रदर्शनकारियों ने मीडियाकर्मियों के कैमरे तोड़ दिए. कई मीडिया कर्मियों के साथ मारपीट भी हुई.हालांकि इससे पहले नेता प्रतिपक्ष ने मीडिया पर पक्षपात करने का आरोप लगाते हुए भाषण दिया था, जिसके बाद सवाल उठने लगे हैं कि क्या इसी से आक्रोशित होकर प्रदर्शनकारियों ने मीडियाकर्मियों पर हमले किए.
डाक बंगला चौराहे पर अपने संबोधन में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मीडिया पर जोरदार हमला किया. उन्होंने कहा कि कई ऐसे मीडिया संस्थान हैं जो केंद्र सरकार और प्रदेश की नीतीश सरकार का गुणगान करते हैं. ऐसे संस्थान एक एजेंडे के तहत आरजेडी नेताओं और कार्यकर्ताओं को गुंडा कहते हैं. तेजस्वी यादव ने कहा- 'जो बीजेपी माइंडेड मीडिया है, जिनका नाम बताने की जरुरत नहीं है. हम तो कहते हैं कि ऐसे चैनल का बायकॉट करना चाहिए. उनको देश माफ नहीं करेगा.'
'आरजेडी के आंदोलन को कहा जा रहा गुंडागर्दी'
तेजस्वी यादव ने पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि आरजेडी देश की एकता के लिए आंदोलन कर रही है, लेकिन कुछ मीडिया संस्थान आरजेडी नेताओं के आंदोलन को गुंडागर्दी कह रहे हैं. तेजस्वी ने हमला बोलते हुए कहा कि ऐसे संस्थानों को बिहार सरकार से विज्ञापन मिलते हैं और ये लोग गांधी जी के विचारों को खत्म कर रहे हैं.