पटना: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के द्वारा समाजवाद का मतलब नीतीश कुमार (Nitish Kumar Example of Socialism) बताने पर सीएम ने भी बयान दिया है. अब नीतीश कुमार के बिहार की राजनीति में परिवारवाद (CM Nitish On Familyism In Bihar Politics) को लेकर दिए गए बयान पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि सीएम नीतीश के बयान में दोहरापन साफ झलकता है. पीएम ने तो उनके डीएनए को लेकर भी बयान दिया था.
पढ़ें- PM मोदी ने बताया असली समाजवादी तो बोले नीतीश- 'ये तो उनकी कृपा है, पूरा बिहार मेरा परिवार'
तेजस्वी यादव ने कहा कि, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दोहरी बात बोलते हैं. उनके मंत्रिमंडल में ही 8 ऐसे मंत्री हैं जो परिवारवाद से ही आते हैं. तेजस्वी यादव ने सम्राट चौधरी, सुनील कुमार, सुमित सिंह, नितिन नवीन, लेसी सिंह, सुमन मांझी, जयंत राज और अशोक चौधरी का नाम भी गिनवाया. साथ ही तेजस्वी यादव ने सीएम पर हमला करते हुए कहा कि, क्यों नहीं सभी मंत्रियों को नीतीश कुमार हटा देते हैं.उन्होंने सीएम पर निशाना साधते हुए कहा कि, प्रधानमंत्री ने तो सीएम के डीएनए पर सवाल उठाया था. जदयू का मतलब जनता का दमन और उत्पीड़न हमने नहीं पीएम ने बोला था. इसपर भी सीएम नीतीश को अपनी राय बता देनी चाहिए थी.
पढ़ें: पीएम मोदी व सीएम नीतीश का परिवार राजनीति में नहीं तो हमारी क्या गलती : लालू यादव