बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अपराध पर कटघरे में सुशासन सरकार, CM ने किया सरेंडर- तेजस्वी - बिहार में सुशासन राज

क्राइम पर जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाने वाली नीतीश सरकार को घेरते हुए तेजस्वी यादव ने सुशासन पर सवाल खड़े किये हैं. आरजेडी नेता के मुताबिक नीतीश सरकार सरेआम बीच सड़क पर बलात्कार, लूट, गोलीबारी, बमबारी की घटनाए हो रही है.

patna
नीतीश तेजस्वी

By

Published : Feb 2, 2020, 12:49 PM IST

Updated : Feb 2, 2020, 4:22 PM IST

पटनाः बिहार में अपराधियों के बढ़ते मनोबल पर नीतीश सरकार विपक्ष के निशाने पर है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने राज्य में बिगड़ते लॉ एंड ऑर्डर को लेकर सरकार को कटघरे में खड़ा किया है. तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश पर निशाना साधते हुए कहा है कि अपराधियों के सामने सीएम ने सरेंडर कर दिया है.

तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर नीतीश सरकार के सुशान पर सवाल खड़ा किया है. आरजेडी नेता के मुताबिक बिहार में बीच सड़क पर हत्या, बलात्कार, लूट, गोलीबारी, बमबारी की घटनाएं हो रही है. राज्य में कानून नाम की कोई चीज नहीं है. तेजस्वी ने नीतीश सरकार को घेरते हुए कहा है कि रोजाना औसतन 50 हत्याएं हो रही है.

क्राइम पर कटघरे में नीतीश सरकार
नेता प्रतिपक्ष ने ट्वीट कर लिखा, 'एक दिन में दर्जनों हत्याएं. सरेआम बीच सड़क पर बलात्कार, लूट, गोलीबारी, बमबारी. बिहार में प्रतिदिन औसतन 50 मर्डर. कानून नाम की कोई चीज नहीं. मुख्यमंत्री जी कहते है कि अपराध और भ्रष्टाचार को कोई नहीं रोक सकता. CM साहब ने अपराधियों के सामने कथित सुशासन राज में सरेंडर कर दिया है.'

तेजस्वी यादव का ट्वीट
Last Updated : Feb 2, 2020, 4:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details