बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेरोजगारी और स्वास्थ्य पर तेजस्‍वी का CM नीतीश पर निशाना, बोले- बिहार की ऐसी दयनीय स्थिति क्यों है? - तेजस्‍वी का CM नीतीश पर निशाना

तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से पूछा कि, उनकी सहयोगी पार्टी बीजेपी बताए स्वास्थ्य क्षेत्र में बिहार की ऐसी दयनीय स्थिति क्यों है?. इसी के साथ, तेजस्वी ने रोजगार के मुद्दे पर भी सरकार पर निशाना साधा, पढ़ें पूरी खबर...

तेजस्‍वी का CM नीतीश पर निशाना
तेजस्‍वी का CM नीतीश पर निशाना

By

Published : Apr 13, 2021, 3:22 PM IST

पटना:राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) नेता तेजस्वी यादव ने एक बार फिर राज्यसभा सांसद और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी पर जोरदार हमला बोला है. उन्‍होंने बेरोजगारी और स्वास्थ्य के मुद्दे पर सरकार को घेरते हुए कहा कि बिहार में बेरोजगारी और स्वास्थ्य की हालत गंभीर है.

ये भी पढ़ें-तेजस्‍वी यादव बोले- सुशील मोदी को तो बीजेपी ने ही लगा दिया किनारे

बिहार में स्वास्थ्य व्यवस्था के मुद्दे पर तेजस्वी ने ट्वीट कर लिखा- ''मैंने पूर्व में भी बिहार की मरणासन्न स्वास्थ्य व्यवस्था को आपके सामने और सदन के पटल पर रखा था. CAG की रिपोर्ट ने भी मेरी बातों को सत्य पाया है. नीति आयोग अनुसार बिहार स्वास्थ्य क्षेत्र के सभी मानकों पर निचले पायदान पर है. बिहार में 69% डाक्टर, 92% नर्स व मेडिकल कॉलेज में 56% शिक्षकों की भारी कमी है.''

बिहार में स्‍वास्‍थ्‍य सेवा की बदहाली पर सरकार को घेरा
नेता प्रतिपक्ष ने आगे लिखा- ''16 वर्ष से बिहार को गुमराह करने वाले नीतीश कुमार और लंबे समय से उनकी सहयोगी पार्टी BJP बताए स्वास्थ्य क्षेत्र में बिहार की ऐसी दयनीय स्थिति क्यों है? यह मैं नहीं सीएजी रिपोर्ट और नीति आयोग की रिपोर्ट कह रही है. क्या मुख्यमंत्री इस पर जवाब देंगे?''

'बदहाल स्वास्थ्य सेवा के ज़िम्मेवार किसे ठहराएंगे?'

तेजस्वी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए लिखा- ''16 वर्षों से कुर्सी पर कुंडली जमाए श्री नीतीश कुमार आईसीयू में भर्ती बिहार की मरणासन्न बदहाल स्वास्थ्य सेवा के ज़िम्मेवार व दोषी क्या सम्राट अशोक, चंद्रगुप्त मौर्य, मुग़ल बादशाह अकबर या फिर हड़प्पा काल को ठहरायेंगे? मुख्यमंत्री जी से तार्किक और तथ्यात्मक सवाल मत पूछना अन्यथा वो ग़ुस्से से लाल-पीला होकर जंगलराज-जंगलराज चिल्लाएंगे.''

ये भी पढ़ें-बोले डिप्टी सीएम- शहीद SHO के परिवार को सरकार की तरफ से जो सुविधा होगी, दी जाएगी

''नीतीश सरकार और भाजपा ने हाथ खड़े कर स्वीकार कर लिया है कि वो बिहार के युवाओं को 20 लाख नौकरियां, रोजगार बिल्कुल नहीं दे पाएंगे. मेरा पहली कैबिनेट में पहली कलम से 10 लाख स्थायी नौकरियां देने का संकल्प था. जात-धर्म की राजनीति करने वाले नीतीश कुमार और बीजेपी को बिहार के युवा अब कड़ा सबक सिखाने के लिए दृढ़ संकल्पित है.'' - तेजस्वी यादव, नेता प्रतिपक्ष

ABOUT THE AUTHOR

...view details