पटना: मद्य निषेध विभाग के एसपी द्वारा जारी इस पत्र के बाद पुलिस महकमे में खलबली मची हुई थी. राकेश कुमार सिन्हा के तबादले के बाद नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला बोला है.
तेजस्वी यादव का तंज- शराबबंदी की पोल खोलने वाले SP का तबादला, यही नीतीश का असली चेहरा
बिहार में एसपी मद्य निषेध के द्वारा लिखी गयी चिट्ठी ने शराबबंदी का पोल खोल दिया है, जिसमे यह कहा गया है कि उत्पाद अफसरों की मिलीभगत से पूरे प्रदेश में शराब का अवैध धंधा जोर शोर से चल रहा है.
नेता प्रतिपक्ष ने ट्वीट कर लिखा, " पटना के एसपी मद्य निषेध ने सभी जिलों के एसएसपी और एसपी को पत्र लिखा कि उत्पाद और पुलिस विभाग के अधिकारी सत्ताधारी जनप्रतिनिधियों के साथ मिलकर शराब बिक्री करवा रहे हैं. सीएम आवास में पहुंच रखने वाले शराब माफिया ने सीएम से अब उस एसपी का तबादला करवा दिया. यही है नीतीश कुमार का असली चेहरा."
क्या है मामला?
बता दें कि मद्य निषेध विभाग के एसपी ने पटना के उत्पाद विभाग के अधिकारियों और कर्मियों द्वारा शराब माफियाओं के साथ मिलकर शराब की तस्करी करने और अवैध संपत्ति अर्जित करने के आरोपों की जांच के लिए सभी जिलों के एसपी को पत्र लिखा था. एसपी का आरोप है कि मद्य निषेध विभाग उत्पाद विभाग के कर्मियों ने शराब के माध्यम से काली कमाई कर बेनामी संपत्ति अर्जित की है. यह संपत्ति उन्होंने अपने नाम से या फिर अपने रिश्तेदारों के नाम से बनाई है. इस पत्र के बाद ही उनका स्थानांतरण कर दिया गया है.