पटना : नाम वापसी के आखिरी दिन विधान परिषद के सभी 9 उम्मीदवारों को विधानसभा सचिव ने जीत का सर्टिफिकेट दिया. इस दौरान नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव भी मौजूद रहे. आरजेडी के नवनिर्वाचित विधान पार्षदों को बधाई देते हुए तेजस्वी ने बिहार सरकार पर जमकर निशाना साधा.
'लालू-राबड़ी के शासन काल का रोना बंद करे सरकार, अपने 15 सालों का दे हिसाब' - 15 years of Nitish government
आरजेडी के तीनों नवनिर्वाचित विधान पार्षदों को बधाई देते हुए तेजस्वी ने कहा कि ये तीनों सदन में पार्टी की बात मजबूती से रखेंगे. इसके साथ ही उन्होंने बिहार सरकार पर हमला बोला.
तेजस्वी यादव ने कहा कि आरजेडी चुनाव के लिए पूरी तरह तैयार है. चुनाव स्थानीय मुद्दों पर लड़ा जाएगा. नीतीश सरकार पर निशाना साधते हुए तेजस्वी ने कहा कि बिहार सरकार को 15 सालों का हिसाब देना चाहिए. सरकार को बताना पड़ेगा कि उन्होंने कितना और क्या-क्या काम किया है. तेजस्वी ने कहा कि सरकार को लालू-राबड़ी के 15 सालों के रोना रोना बंद कर देना चाहिए.
आरजेडी के तीन विधान पार्षदों को सौंपा गया सर्टिफिकेट
जीत का सर्टिफिकेट लेकर राष्ट्रीय जनता दल के तीनों नवनिर्वाचित एमएलसी सुनील कुमार सिंह, रामबली सिंह चंद्रवंशी और फारुख शेख तेजस्वी यादव के साथ विधानसभा से बाहर निकले. इस बाबत तेजस्वी यादव ने कहा कि यह तीनों सदन में पार्टी का पक्ष मजबूती से रखेंगे.
- तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार का लॉ एंड ऑर्डर हो या बेरोजगारी का मुद्दा, इसको लेकर हम सरकार को घेरने का काम करेंगे.
- नेता प्रतिपक्ष ने प्रवासी मजदूरों को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर बड़ा हमला बोला और कहा कि उन्हें रोजगार देने के सवाल पर आखिर सरकार क्या कर रही है, अब तो वे वापस भी लौटने लगे हैं.