पटनाः सरकारी नौकरियों और प्रमोशन में आरक्षण पर सुप्रीम कोर्ट के निर्णय पर बिहार में बयानबाजी तेज होती जा रही है. बिहार विधानसभा चुनाव 2020 से पहले आरक्षण का मुद्दा फिर से गरमा रहा है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव सीएम नीतीश पर न सिर्फ हमला कर रहे हैं बल्कि बीजेपी और आरएएस के सामने आत्मसमर्पण करने और आरक्षण पर चुप्पी साधने का आरोप लगा रहे हैं.
नेता प्रतिपक्ष ने आरक्षण पर सीएम की चुप्पी पर सवाल किया है. उन्होंने कहा,' नीतीश कुमार जी ने पूरी तरह से आरएसएस-भाजपा के सामने आत्मसमर्पण कर दिया है. उन्होंने तब सीएए / एनपीआर/एनआरसी पर केंद्र समर्थन देने के बावजूद बात भी नहीं की थी और अब आरक्षण नीति के खत्म करने पर भी घातक रूप से चुप है.'