पटना:नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव आज बेरोजगारी और सरकारी संस्थान के निजीकरण के खिलाफ एक बड़ा कार्यक्रम करने जा रहे हैं. तेजस्वी ने बिहार की जनता से अपील की है कि आज यानी 9 सितम्बर को 9 बजे रात में 9 मिनट तक के लिए घर का लाइट ऑफ कर एक दीया, लालटेन या मोमबत्ती जलाएं.
मंगलवार को फेसबुक के माध्यम से तेजस्वी ने कहा कि मैं और मेरी मां भी घर की छत पर लालटेन जला कर इस अभियान में साथ रहेंगे. उन्होंने युवाओं से अपील की है कि जात-पात छोड़कर बेरोजगारी के मसले को दूर करने के लिए उनके साथ कदम से कदम मिलाकर चलें.
'सरकार बनी तो बेरोजगारों को नौकरी मिलेगी'
बता दें कि बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने शनिवार को घोषणा करते हुए कहा था कि अगर सरकार बनी तो मेगा ड्राइव चलाकर सभी बेरोजगारों को नौकरी दी जाएगी. तेजस्वी ने बेरोजगारों के पंजीयन के लिए 'बेरोजगारी हटाओ' नाम से एक वेबपोर्टल और एक टॉल फ्री नंबर भी जारी किया था.
तेजस्वी ने अरोप लगाया कि पिछले 15 वर्षो में नीतीश कुमार अपने राजनीतिक रोजगार के चक्कर में बिहार के करोड़ों नौजवानों को बेरोजगार बनाते गए. उन्होंने कहा, 'आज देश में सबसे ज्यादा बेरोजगारी जो की 46.6 प्रतिशत है वो बिहार में है. सबसे ज्यादा रोजगार के लिए राज्य से बाहर पलायन बिहार में है, सबसे अधिक गरीबी बिहार में है, यहां आधे से अधिक 52 फीसदी लोग गरीबी मे जी रहे हैं.'