पटनाःबजट सत्र के दौरान बिहार विधानसभा में सर्वसम्मति से एमपीआर और एनआरसी पर प्रस्ताव पास किया गया है. इस दौरान सीएम नीतीश कुमार और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी के बीच गुफ्तगू के चर्चे सियासी गलियारों में खूब हुई. तेजस्वी ने सफाई भी दी. वहीं, नीतीश से मुलाकात के बाद अब सीएए पर संकल्प प्रस्ताव पास करने की मांग की है.
नेता प्रतिपक्ष ने ट्वीट कर सीएम नीतीश कुमार को सीएए और बिहार को विशेष राज्य का दर्जा की याद दिलाई है. आरजेडी नेता ने लिखा, 'NRC और NPR पर विधानसभा में सर्वसम्मति से हमारा प्रस्ताव पारित होने के बाद हम राज्य सरकार से पूरजोर मांग करते हैं कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलाने एवं मानवता विरोधी नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ भी इसी सत्र में संकल्प प्रस्ताव पास किया जाए, अन्यथा हमारी लड़ाई जारी रहेगी.'
'सीएम नीतीश से तेजस्वी की गूफ्तगू'
बता दें कि बजट सत्र के दूसरे दिन बिहार विधानसभा में एनपीआर और एनआरसी पर सर्वसम्मति से प्रस्ताव पास कराया गया. इस दौरान सीएम नीतीश कुमार और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव दो दिनों में दो बार मुलाकात कर चुके हैं. 25 फरवरी को तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री के चैंबर में जाकर नीतीश कुमार से मुलाकात की और साथ में बैठ कर चाय भी पी. फिर 26 फरवरी को विधानसभा के चेंबर में दोनों में काफी देर तक बात हुई, जिसके बाद सियासी सरगर्मी तेज हो गई.
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव
ये भी पढ़ेंःतेज प्रताप ने 'तेज रफ्तार, तेजस्वी सरकार' स्लोगन वाली टी-शर्ट की लॉन्च
कयासों के बीच आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने मीडिया से बातचीत की. उन्होंने कहा कि वे सीएम नीतीश कुमार को एनपीआर और एनआरसी का किया हुआ वादा याद दिलाने गए थे. उन्होंने ये भी कहा कि बिहार में एनपीआर और एनआरसी लागू नहीं हो सके, इस बात पर चर्चा हुई थी.