बिहार

bihar

ETV Bharat / state

राबड़ी आवास के बाहर हंगामे से भड़के तेजस्वी, कहा- आखिर नीतीश सरकार चाहती क्या है? - नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव

पूरे घटनाक्रम से नाराज तेजस्वी यादव ने बिहार पुलिस पर उन्हें परेशान करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि उनको कार्यकर्ताओं और पार्टी के विधायकों से मिलने से रोका जा रहा है. और क्या कहा तेजस्वी यादव ने पढ़ें पूरी खबर

tejashwi yadav
tejashwi yadav

By

Published : Jan 21, 2021, 8:43 PM IST

Updated : Jan 21, 2021, 9:01 PM IST

पटना: राजधानी के 10, सर्कुलर रोड स्थित पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के आवास के सामने गुरुवार को अजीबोगरीब स्थिति उत्पन्न हो गई जब आवास के सुरक्षाकर्मी और सचिवालय थाना पुलिस आपस में उलझ गई और स्थिति तू-तू, मैं-मैं तक पहुंच गई. किसी तरह से दोनों पक्षों को शांत कराया.

हालांकि, इस पूरे घटनाक्रम पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार पर निशाना साधा है. तेजस्वी यादव ने कहा कि सुरक्षा के मद्देनजर आवास पर तैनात सुरक्षाकर्मियों का लिस्ट मांगा गया है. क्या हमारे सुरक्षाकर्मियों से सीएम को खतरा है? इतने दिन से हमलोग रह रहे हैं, आज तक तो उनको कोई परेशानी हुई है क्या?

''सचिवालय थाना की पुलिस सिर्फ राबड़ी देवी के आवास के बाहर गश्ती करती रहती है. क्या मेरे आवास के सामने ही अपराध हो रहा है. जिलों में पुलिस क्यों नहीं गश्ती कर रही है. जिन लोगों की बात सरकार नहीं सुन रही है तो वह मिलने के लिए मेरे पास आएंगे ही. इसको लेकर भी सरकार को परेशानी हो रही है. आखिर नीतीश सरकार चाहती क्या है. बिहार में लॉ एन्ड ऑर्डर की स्थिति खराब है. हर जिले में अपराध बढ़ रहा है.'' - तेजस्वी यादव, नेता प्रतिपक्ष

क्या है पूरा मामला
दरअसल, राबड़ी आवास में तेजस्वी यादव से मिलने आनेवाले लोगों को सचिवालय की पुलिस वहां से हटाने लगी. जिसके बाद वहां पर तैनात सुरक्षाकर्मी उग्र हो गए और उन्होंने सचिवालय थाने की पुलिस को ही वहां से भगाना चाहा. जिसके बाद सचिवालय थाने की पुलिस और राबड़ी आवास पर तैनात सुरक्षाकर्मी आपस में उलझ गए.

देखें वीडियो

ये भी पढ़ेंःकृषि कानून के विरोध में 30 जनवरी को पूरे बिहार में बनाएंगे मानव श्रृंखला: तेजस्वी

काफी देर तक हंगामा होता रहा और गाली-गलौच के साथ ही हाथापायी की भी नौबत आ गई. राबड़ी देवी के पीए ने किसी तरह से दोनों पक्षों को शांत कराया. इस पूरी घटना के बाद सचिवालय पुलिस का कहना है कि वह यहां से भीड़ हटा रहे थे, जबकि राबड़ी आवास में तैनात सुरक्षाकर्मियों का कहना था कि जो लोग भी तेजस्वी यादव से मिलने आते हैं, उन्हें सचिवालय थाना के पुलिसकर्मी भगा रहे थे.

Last Updated : Jan 21, 2021, 9:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details