पटना: बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) और विधायक तेज प्रताप यादव(Tej Pratap Yadav) ने आखिरकार कोरोना का टीका (Corona Vaccination) लगवा लिया है. हालांकि, उन्होंने देसी टीके की बजाय विदेशी टीके पर भरोसा किया है. दोनों भाईयों ने मेदांता अस्पताल में स्पूतनिक वी (Sputnik V) का टीका लिया है.
ये भी पढ़ें-Bihar News: स्पीकर विजय सिन्हा का निर्देश, मानसून सत्र से पहले MLA लगवा लें CORONA VACCINE
तेजस्वी और तेजप्रताप ने लिया वैक्सीन
बता दें कि तेजस्वी यादव ने बयान दिया था कि वह 70 फीसदी लोगों को टीका लगने के बाद ही टीका लेंगे. उसके बाद से लगातार एनडीए नेता उन पर हमलावर थे. उनके बयान को लेकर लगातार सवाल खड़े हो रहे थे. आखिरकार उन्होंने अपने बड़े भाई तेज प्रताप यादव के साथ कंकड़बाग के मेदांता अस्पताल में जाकर रूसी कोरोना वैक्सीन स्पूतनिक के टीके का पहला डोज लगवा लिया है. उनके साथ राजद के प्रदेश प्रवक्ता शक्ति यादव भी थे उन्होंने भी टीका लगवाया है.