पटना:नेता प्रतिपक्षतेजस्वी यादव अपने बड़े भाई तेज प्रताप यादव (tej pratap appeared in patna civil court) और शक्ति सिंह के साथ सिविल कोर्ट (patna civil court) पहुंचे. सिविल कोर्ट में सभी की पेशी हुई. गोपालगंज में हुए मर्डर केस मामले में लॉकडाउन के दौरान इनपर नियमों को तोड़ने का आरोप है. दरअसल पटना से गोपालगंज जाने को लेकर हजारों लोगों को जमा करने के मामले में नियम तोड़ने पर कई IPC की धारा में मामला दर्ज (corona lockdown violation case on tejashwi yadav ) हुआ था.
पढ़ें-'अमेरिका के राष्ट्रपति बन जाएं नीतीश कुमार.. इससे हमको क्या'
कोर्ट में पेश हुए तेजस्वी-तेज प्रताप:बता दें कि कोरोना के दौरान गोपालगंज में एक मर्डर की घटना हुई थी, जिसके बाद तेजस्वी और तेज प्रताप घटना स्थल पर कोरोना गाइड लाइन का उल्लंघन करके पहुंचे थे और इस दौरान हजारों की भीड़ जमा हो गई थी. जिसके बाद पुलिस ने तेज-तेजस्वी के खिलाफ मामला दर्ज किया था और इसी मामले में कोर्ट की नोटिस के बाद दोनो भाई हाजिरी लगाने पहुंचे थे. मामला 2020 का है. सचिवालय थाना में कांड सख्या 64/20 के तहत मामला दर्ज हुआ था. तेजस्वी को उसी दिन सचिवालय थाना से बेल मिल गई थी.