नेताओं ने की मां दुर्गा की पूजा अर्चना पटना:शारदीय नवरात्र को श्रद्धालु काफी श्रद्धा भाव से मना रहे हैं. 9 दिनों तक चलने वाले दुर्गोत्सव में लोग 9 दिनों तक फलाहार करते हैं और दुर्गा सप्तशती का पाठ करते हैं. आम लोगों के साथ-साथ नेता भी पूजा में कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहते. यही वजह है घर से लेकर मंदिर और पूजा पंजालों में मां दुर्गा के दर्शन करते नेता दिख रहे हैं. अगले साल लोकसभा चुनाव है. ऐसे में सियासत दान मां दुर्गा को प्रशन्न करने में जुटे हैं.
ये भी पढ़ें: Navratri 2023: डाक बंगला चौराहे पर माता का खुला पट, ढोल नगाड़े के बीच भक्तों ने लगाया माता का जयकारा
बीजेपी नेताओं ने की पूजा अर्चना:बिहार के तमाम राजनीतिक दलों के बड़े नेता भी नवरात्र त्यौहार को बड़े ही शिद्दत के साथ मना रहे हैं. भारतीय जनता पार्टी के नेता फलाहार करते हुए दुर्गा सप्तशती का पाठ कर रहे हैं. प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने भी मां दुर्गे की पूजा अर्चना पाटन देवी मंदिर और पंडाल में की है.
बोरिंग रोड और बेली रोड में सम्राट चौधरी ने की दुर्गा पूजा "हमारी संस्कृति और संस्कार में धर्म-कर्म है. हम सनातनी लोग हैं और मां दुर्गे की पूजा-अर्चना बड़े विधान के साथ करते हैं. हम लोगों ने मां दुर्गा से सर्व मंगल की कामना की है"- मिथिलेश तिवारी, प्रदेश महामंत्री, भारतीय जनता पार्टी
अशोक चौधरी ने किया दुर्गा सप्तशती की पाठ:जेडीयू नेता भी नवरात्र उत्सव को बड़े ही धूमधाम के साथ सेलिब्रेट कर रहे हैं. भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी पूरे विधि विधान के साथ नवरात्र त्योहार मना रहे हैं. वह अपने सरकारी आवास पर पूजा-पाठ कर रहे हैं. 30 पंडितों के जरिए दुर्गा सप्तशती का पाठ की जा रही है. पूरे परिवार के लोग भी पूजा पाठ में शरीक होते हैं.
"हम लगभग 40 साल से मां दुर्गे की पूजा अर्चना करते हैं. नवमी के दिन हवन के बाद विंध्याचल जाकर माता के दर्शन करना हम नहीं भूलते. मेरी मां दुर्गा में गहरी आस्था है"- अशोक चौधरी, मंत्री, भवन निर्माण विभाग
राबड़ी आवास में मां दुर्गा की पूजा: उधर,राबड़ी देवी के सरकारी आवास पर भी दुर्गा पूजा उत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है. पोती के आगमन पर लालू यादव और राबड़ी देवी काफी खुश हैं. इस बार भी घर में कलश की स्थापना की गई है. घर की महिलाएं फलाहार पर रहकर मां दुर्गे की पूजा अर्चना कर रहे हैं. उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव भी मंदिरों में जाकर माता का आशीर्वाद ले रहे हैं. तेजस्वी ने कहा कि हमारे घर में भी मां दुर्गे की पूजा अर्चना हो रही है और परिवार के सब लोग श्रद्धा के साथ पूजा अर्चना कर रहे हैं.
पोती कात्यायनी के साथ राबड़ी देवी ये भी पढ़ें:Navratri 2023: चर्च में विराजमान है मां दुर्गा.. पंडाल के भीतर बना 3D पेंटिंग लोगों को कर रहा आकर्षित
ये भी पढ़ें: Shardiya Navratri 2023 : दवा, ड्राइफ्रूट्स, पान मसाला, मोर पंख और चूड़ा से बनाई मूर्ति, लोगों को सेहतमंद रहने का दे रहे संदेश