पटनाः लालू प्रसाद यादव के छोटे बेटे और बिहार में विरोधी दल के नेता तेजस्वी यादव ने शादी कर (Tejashwi Yadav Married With Rajshree Yadav) ली है. दिल्ली में शादी करने के बाद वे सोमवार की शाम पटना पहुंचे, जहां उनके चाहने वालों ने जोरदार स्वागत किया. पटना आने के बाद गुपचुप तरीके से शादी से लेकर पत्नी के नाम और रिसेप्शन पर तेजस्वी ने (Tejashwi yadav Said On His Marriage) अपना बयान दिया.
इसे भी पढ़ें- शादी के बाद पटना पहुंचकर बोले तेजस्वी- 'रेचल अब बन गईं हैं राजश्री यादव, पिताजी ने रखा है नाम'
गुपचुप तरीके और सिंपल शादी करने को लेकर तेजस्वी यादव ने एक निजी चैनल से बात करते हुए कहा कि ये कोई छुप-छुपा के नहीं है. बकायदा दोनों परिवारों की सहमति और आशीर्वाद से यह शादी संपन्न हुई है. पहले से ही हमने तय किया था कि बिहार आकर लोगों को रिसेप्शन दिया जाएगा. समय कम था, क्योंकि खरमास आने वाला था. इतना जल्द निर्णय लिया कि तैयारी करने का मौका नहीं मिल सका. तो हमलोगों न सोचा कि अभी केवल परिवार के ही लोगों को ही न्योता दिया जाएगा.
राजश्री, आप भी यही चाहती थीं कि परिवार के लोग ही शामिल हों...
बिल्कुल, हमेशा से यही चाहती थी कि परिवार के लोग अपने लोग साथ में रहें और आशीर्वाद दें.
आप विधानसभा में विपक्ष के नेता हैं... किसी को बुलाया नहीं?
कोरोना के नए वैरिएंट से लेकर अन्य कारण भी है. समय भी कम था. अगर सबलोगों को बुलाया जाता तो दिल्ली में कौन सी ऐसी जगह है, जहां सभी लोग फिट हो पाते? तो हमलोगों ने सोचा है कि अभी परिवार के बीच ही शादी किया जाए, बाकी रिसेप्शन सबलोगों के साथ किया जाएगा.
इसे भी पढ़ें- नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पत्नी रेचल संग पहुंचे पटना, आतिशबाजियों के साथ हुआ स्वागत
कानों-कान किसी को खबर नहीं हुई?
शादी होगी तो बाद में पता चलेगा ही. हम इसको थोड़े ने छिपा के रखेंगे. जाहिर सी बात है कि शादी को सिक्रेट रखा जाए, बाद में लोगों को पता चल जाए. आपलोगों ने देखा होगा कि तेजप्रताप यादव जी का मंच टूटा था. काफी भीड़ हुई थी. परिवार के लोगों की राय थी कि दोनों परिवार को समझने के लिए थोड़ा स्पेस दिया जाए. और अगर राष्ट्रपति जी, प्रधानमंत्री जी और मुख्यमंत्री जी को बुलाया जाता तो लोग उनके होस्ट में ही लगे रहते. इससे परिवार को आपस में बैठ कर बात करने का मौका नहीं मिलता.
राजश्री आप दोनों एक-दूसरे को पहले से जानते हैं. तेजस्वी क्रिकेटर के तौर पर ठीक हैं या एक नेता के तौर पर. एक राजनेता के साथ शादी कर कैसा लग रहा है. इसके जवाब में उन्होंने कहा कि सब ठीक लग रहा है.
तेजस्वी आप कब से इनको जान रहे हैं. कहा जा रहा है कि स्कूल टाइम से दोनों को जानते हैं.