बिहार

bihar

ETV Bharat / state

तेजस्वी-जगदानंद पहुंचे कुशेश्वरस्थान और तारापुर, एनडीए के नेताओं ने बोला हमला

उपचुनाव में राजद और जदयू के बीच कांटे की लड़ाई है. पहला ऐसा मौका है जब लालू प्रसाद यादव के नेतृत्व वाली पार्टी राजद ने मतगणना के दौरान विधानसभा क्षेत्र में वरीय नेताओं को मौजूद रहने के लिए कहा है. पढ़ें पूरी खबर...

Bihar By Election
तेजस्वी और जगदानंद

By

Published : Nov 2, 2021, 10:54 AM IST

पटना: बिहार के दो विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव (Bihar By-Election) की मतगणना आज हो रही है. मतगणना पर विपक्ष की पैनी नजर है. संभावित गड़बड़ी को लेकर राजद (RJD) के बड़े नेता दोनों विधानसभा क्षेत्रों में कैम्प कर रहे हैं. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव कुशेश्वरस्थान पहुंचे हैं. वहीं, राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह तारापुर में हैं.

यह भी पढ़ें-उपचुनाव परिणाम LIVE: कुशेश्वरस्थान में राजद प्रत्याशी गणेश भारती 670 वोट से आगे

उपचुनाव में राजद और जदयू के बीच कांटे की लड़ाई है. चुनाव में जदयू और राजद नेताओं ने पूरी ताकत झोंक रखी थी. मतगणना को लेकर भी विपक्षी दल चौकस है. पहला ऐसा मौका है जब लालू प्रसाद यादव के नेतृत्व वाली पार्टी राजद ने मतगणना के दौरान विधानसभा क्षेत्र में वरीय नेताओं को मौजूद रहने के लिए कहा है. जगदानंद सिंह जहां तारापुर में मौजूद हैं तो वहीं तेजस्वी यादव कुशेश्वरस्थान में कैम्प कर रहे हैं. राजद के नेता इसे गड़बड़ी रोकने के लिए जरूर बता रहे हैं. वहीं, एनडीए के नेता राजद पर हमला बोल रहे हैं.

देखें वीडियो

"विधानसभा चुनाव के दौरान बड़े पैमाने पर सत्ताधारी दल द्वारा मतगणना के दौरान गड़बड़ी की गई थी. इस बार हम लोग कोई मौका देना नहीं चाहते हैं. हमारे दोनों बड़े नेता दोनों विधानसभा क्षेत्र में हैं और काउंटिंग में कोई गड़बड़ी ना हो इसका ख्याल रख रहे हैं."- रामानुज प्रसाद, राजद प्रवक्ता

"उपचुनाव में एनडीए की जीत होगी. हर बार की तरह इस बार भी राजद चुनाव हारेगी और दोष एनडीए और अधिकारियों पर डाला जाएगा."- विजय यादव, प्रदेश प्रवक्ता, हम

"हम जीत को लेकर आश्वस्त हैं. राजद नेता विधानसभा क्षेत्रों में जा रहे हैं. इससे कोई अंतर नहीं पड़ेगा. वे हार का कोई ना कोई बहाना ढूंढ लेंगे."- अभिषेक झा, जदयू प्रवक्ता

"तेजस्वी और जगदानंद सिंह इसलिए दोनों विधानसभा क्षेत्रों में पहुंचे हैं ताकि उनके कार्यकर्ताओं का मनोबल ऊंचा रहे. वे एक तरीके से प्रशासन पर दबाव बना रहे हैं ताकि गड़बड़ी न हो."-डॉ संजय कुमार, राजनीतिक विश्लेषक

यह भी पढ़ें-भोरे-भोरे लाठी के साथ दिखे लालू यादव, बोले- जीत रहे दोनों सीट

ABOUT THE AUTHOR

...view details