नयी दिल्ली/पटना: कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल के दिल्ली आवास पर बिहार महागठबंधन की बैठक हुई. इसमें राजद से तेजस्वी यादव, रालोसपा से उपेन्द्र कुशवाहा, हम से जीतन राम मांझी, वीआईपी के मुकेश सहनी, एलजेडी से अर्जुन राय, बिहार कांग्रेस अध्यक्ष मदन मोहन झा, बिहार कांग्रेस प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल, राज्यसभा सांसद और बिहार में कांग्रेस के चुनाव प्रचार समिति अध्यक्ष अखिलेश सिंह मौजूद थे.
7 घंटे तक चली बैठक, 2-4 दिन करना होगा इंतजार
यह बैठक करीब 7 घंटे चली, पर आखिरी मुहर अब तक नहीं लग पायी. बैठक के बाद तेजस्वी यादव ने कहा कि सीट बंटवारे, किस सीट से किस पार्टी का उम्मीदवार लड़ेगा इसपर चर्चा हुई. जल्द ही ऐलान होगा, महागठबंधन एकजुट है, कोई समस्या नहीं है, बिहार के हित के लिए महागठबंधन बना है, देश में ऐसी सरकार बने जो सबको साथ लेकर चल सके उसके लिए हमलोग एकजुट हुए हैं.