पटनाःबिहार में महागठबंधन की सरकार बनने के बाद से डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाने की मांग उठती रही है. आरजेडी नेता बराबर तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाये जाने की वकालत करते रहे हैं. इसके बाद भाजपा भी नीतीश कुमार पर लगातार तेजस्वी को मुख्यमंत्री बनाये जाने को लेकर हमला करते रहें है. एक बार फिर तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाये जाने की मांग उठी.
पटना में भावी मुख्यमंत्री का पोस्टरः पटना में राजद ने पोस्टर लगाकर तेजस्वी यादव को बिहार का भावी मुख्यमंत्री बताया है. यह पोस्टर तेजस्वी यादव के जन्मदिन के अवसर पर लगाया गया है. 9 नवंबर को उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव का जन्मदिन है. पोस्टर पर लिखा गया है, "बिहारवासियों की तरफ से भावी मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को 9 नवंबर 2023 को 34वें जन्मदिन की ढेर सारी हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं." पोस्टर में लालू, राबड़ी, तेज प्रताप और मीसा भारती को भी जगह दी गयी है. पोस्टर कुम्हरार के राजद नेता उमेश यादव की ओर से लगाया गया है.
राजद के साथ जदयू की डीलः बिहार में महागठबंधन की सरकार बनने के बाद राजनीतिक गलियारे में इस बात की चर्चा जोरों पर उठी थी कि नीतीश की राजद के साथ डील हुई है. जिसमें यह तय किया गया है कि वो 2023 में तेजस्वी को मुख्यमंत्री की कुर्सी सौंप देंगे. और राजद नीतीश को प्रधानमंत्री के उम्मीदवार के रूप में प्रोजेक्ट करेगा. यानी कि नीतीश केंद्र की राजनीति करेंगे. इस डील को लेकर तब जदयू में रहे उपेंद्र कुशवाहा ने कई सवाल उठाए थे. इसी कथित डील के मुद्दे पर उन्होंने पार्टी भी छोड़ी थी.