पटनाः सावन की आज तीसरी सोमवारी है. इस मौके पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने अपने आवास में भोले शंकर की पूजा की. कोरोना संकट के समय तेजस्वी यादव ने भगवान से सबके सुख और स्वास्थ्य की कामना की है.
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने पवित्र श्रावण माह की सोमवती अमावस्या के दिन बाबा भोलेनाथ की विशेष पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद प्राप्त किया. तेजस्वी यादव ने पूजा का यह वीडियो ट्वीट भी किया है और लिखा है कि इस संकटकाल में ईश्वर सभी देशवासियों को स्वस्थ, सफल, सुखी और संपन्न रखे, यही मंगलकामना है. हर- हर महादेव.