पटना: पूर्व केंद्रीय मंत्री और रालोसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा शिक्षा के मुद्दे को लेकर आमरण अनशन पर बैठेंगे. लेकिन उनके अनशन कार्यक्रम में महागठबंधन के नेता तेजस्वी यादव शामिल नहीं होंगे. आरजेडी के विधायक भाई वीरेंद्र का कहना है कि तेजस्वी यादव झारखंड चुनाव प्रचार में व्यस्त होने कारण अनशन में शामिल नहीं हो पाएंगे.
कुशवाहा के आमरण अनशन में नहीं शामिल होंगे तेजस्वी - कार्यक्रम में नहीं शामिल होंगे तेजस्वी
आरजेडी विधायक भाई वीरेंद्र ने बताया कि तेजस्वी यादव झारखंड चुनाव प्रचार में व्यस्त हैं और इस कारण वह कुशवाहा के अनशन कार्यक्रम में शामिल नहीं हो सकते हैं.
उपेंद्र कुशवाहा बैठेंगे आमरण अनशन पर
दरअसल, प्रदेश में शिक्षा में सुधार को लेकर रालोसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा मंगलवार से आमरण अनशन पर बैठने वाले हैं. लेकिन इस अनशन में महागठबंधन के नेता तेजस्वी यादव उनका साथ नहीं निभाने वाले हैं.
नहीं होंगे तेजस्वी शामिल
आरजेडी के विधायक भाई वीरेंद्र ने बताया कि तेजस्वी यादव झारखंड चुनाव प्रचार में व्यस्त हैं और इस कारण वह कुशवाहा के अनशन कार्यक्रम में शामिल नहीं हो सकते हैं. उन्होंने कहा कि इससे पहले भी उपेंद्र कुशवाहा कई कार्यक्रम कर चुकें हैं. तेजस्वी यादव पहले भी शामिल नहीं हुए थे और आज एक बार फिर से उनके उपवास कार्यक्रम में तेजस्वी शामिल नहीं हो रहे हैं. लेकिन महागठबंधन की एकजुटता में कोई कमी नहीं आई है. उन्होंने कहा कि महागठबंधन के बड़े लीडर इनके कार्यक्रम में एक साथ नजर नहीं आते हैं. फिर भी महागठबंधन एकजुट है.