पटना:बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) 22 दिसंबर से 15 जनवरी तक समाज सुधार अभियान (Samaj Sudhar Abhiyan) के तहत 13वीं बार बिहार की यात्रा करने वाले हैं. इस अभियान की शुरुआत चंपारण से होने वाली है. जिसमें शराबबंदी की विशेष समीक्षा होगी. वहीं मुख्यमंत्री की यात्रा के बाद तेजस्वी यादव भी बेरोजगारी यात्रा शुरू करेंगे. मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष की यात्रा को लेकर जदयू और आरजेडी के बीच सियासत शुरू हो गयी है.
ये भी पढ़ें:CM नीतीश की समाज सुधार अभियान पूरी होने तक सभी DM और SP की छुट्टी रद्द
आरजेडी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी (RJD Spokesperson Mrityunjay Tiwari) ने कहा कि जदयू खेमे में तेजस्वी यादव की यात्रा को लेकर बेचैनी है. जदयू के लोग तेजस्वी चालीसा कर रहे हैं, उन्हें तो बताना चाहिए कि बिहार बेरोजगारी में नंबर वन क्यों हैं. नीति आयोग की रिपोर्ट में बिहार फिसड्डी क्यों है. इसका जवाब तो नहीं दे रहे हैं. वहीं जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की न्याय यात्रा से लालूवाद को खरमास में पहुंचा दिया.
जदयू प्रवक्ता ने कहा कि मुख्यमंत्री नैतिक बल के आधार पर जनता की अदालत में जाते हैं. उन्होंने आरजेडी पर हमला बोलते हुए कहा कि उन्हें समाज सुधार से कोई मतलब नहीं है. मतलब है संपत्ति सृजन से. जदयू प्रवक्ता ने सवाल किया कि तेजस्वी यादव कोई यात्रा पूरी कर सके हैं क्या. गौरतलब है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के यात्रा के बाद नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव बेरोजगारी यात्रा पर निकलेंगे. जिसको लेकर जदयू के मुख्य प्रवक्ता ने तंज कसा है.