पटना: नेता प्रतिपक्ष और आरजेडी सुप्रीमो के छोटे बेटे तेजस्वी यादव शुक्रवार को रांची रवाना हुए. तेजस्वी यादव पिता लालू प्रसाद से मिलने गए हैं. उन्होंने बताया कि रांची में आरजेडी के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक है. झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर वहां चर्चा होगी. इस दौरान तेजस्वी ने नीतीश सरकार पर जमकर हमला बोला.
'बिहार में अपराधियों का मनोबल चरम पर'
मौके पर उन्होंने बिहार में बढ़ते अपराध को लेकर चिंता जताई. उन्होंने कहा कि अनंत सिंह के घर से एके-47 मिला तो कार्रवाई हुई. अब जब विवेका पहलवान के भतीजे दोनों हाथों में एके-47 लहरा रहे हैं, तो सरकार चुप है. तेजस्वी ने तंज कसा कि यह लोग निश्चित तौर पर सत्ता पक्ष के लोग हैं, इसीलिए उन पर कार्रवाई नहीं होगी.