पटना:कोरोना वायरस के कारण देश भर में घोषित लॉकडाउन और उसके बाद अनलॉक के दौरान तीसरी सबसे बड़ी आबादी वाले राज्य बिहार में इस वक्त क्या चल रहा है? यह सवाल बिहार से जुड़े उन सभी लोगों के जहन में बार-बार आ रहा होगा जो इस वक्त अपने-अपने घरों में बंद हैं. क्योंकी जो तस्वीरें सामने आ रही है, वो वाकई डराने वाली है.
कोरोना अस्पताल एनएमसीएच से एक वीडियो सामने आया है. जिसके एक शख्स यह कहते हुए सुना जा सकता है कि, ' यहां अस्पताल में दो दिन से कोरोना संक्रमित का शव पड़ा हुआ है. यहां कि हालत आप देख सकते है. मेरे पिता यहां भर्ती है. डर का माहौल है. यहां साफ सफाई कुछ नहीं हो रहा है. अस्पताल में एक दूसरे शख्स को वीडियो में सुना जा सकता है कि, 'यहां किसी को ऑक्सीजन में दिक्कत हो तो बुलाने पर भी डॉक्टर या नर्स नहीं आते, वे कहते हैं हमारे पास पीपीई किट नहीं है आप खुद से देख लीजिए.'
दो दिन तक शव बेड पर ही पड़ा रहा
बता दें कि पटना के एनएमसीएच अस्पताल में मरीजों का शव जांच रिपोर्ट आने तक और समय पर वाहन नहीं मिलने के कारण दो दिन तक शव बेड पर ही पड़ा रहा. दोनों मरीज पटना के खाजेकलां और राजाबाजार के रहने वाले थे. हालांकि, जब हंगामा मचा तो प्रशासन ने शवों का वहां से हटा लिया.