पटना:बिहार में कोरोना की दूसरी लहर (Second And Third Wave Of Corona) में हुई मौतों पर तेजस्वी यादव (Leader of Opposition Tejashwi Yadav) ने नीतीश सरकार को एक बार फिर से घेरा है. उन्होंने निशाना साधते हुए कहा है कि कोरोना काल में बिहार में जांच हुई ही नहीं , और जो जांच हुई है उसमें रिकॉर्डतोड़ फर्जीवाड़ा किया गया है. लाखों मौत के आंकड़े सरकार ने छिपा लिए. जब कोर्ट ने फटकार लगाई तो मौत के आंकड़े बढ़ा (Corona Death in Bihar) दिए. ये सिलसिला अभी भी थमा नहीं है. अब भी नीतीश सरकार कोरोना से मौत के आंकड़ों में संशोधन (Bihar adjusted in database) करने में लगी हुई है.
ये भी पढ़ें- ओमीक्रोन पर सीएम नीतीश बोले- 'बिहार में बाहर से आए यात्रियों को लेकर सतर्क रहने के दिए हैं निर्देश'
'बिहार नीति आयोग की रिपोर्ट में स्वास्थ्य क्षेत्र में देश का सबसे फिसड्डी राज्य है. कोरोना काल में ना यहाँ कोरोना जाँच हुई, जो टेस्ट हुए उनमें भी रिकॉर्डतोड़ फ़र्जीवाडा हुआ, लाखों मौत के आँकड़े छुपाए, कोर्ट की फटकार के बाद मौत के आंकड़े बढ़े, अब भी मौत के आँकड़ों में संशोधन जारी है'- तेजस्वी यादव, नेता प्रतिपक्ष