पटना:बिहार में कुछ ही महीने में विधानसभा का चुनाव होने की संभावना है. ऐसे में चुनावी हलचल तेज हो गई है. सभी पार्टियां कोई न कोई तर्क देकर एक-दूसरे को घेरने की कोशिश कर रही हैं. ऐसे में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने किसानों के मुद्दे को लेकर नीतीश कुमार पर निशाना साधा है. उन्होंने आरोप लगाया है कि देश में बड़े-बड़े लोगों पर अरबों-खरबों रुपये सरकार के कर्ज के रूप में बकाया है. उन्हें वसूल करने के लिए कोई कार्रवाई नहीं की जाती, बल्कि उनके लाखों-करोड़ के लोन माफ कर दिए जाते हैं. लेकिन अगर किसान खेती के लिए छोटा कर्ज लेता है और यदि उसे समय पर नहीं चुका पाता है तो उसे जेल में डाल दिया जाता है.
किसान की खुशहाली से प्रदेश में आएगी समृद्धि
तेजस्वी यादव ने कहा कि जब तक किसान खुशहाल नहीं होगा प्रदेश में समृद्धि नहीं आ सकती है. विकास तब तक अधूरा है जब तक किसान समृद्ध नहीं है. देश में आज भी सर्वाधिक रोजगार कृषि क्षेत्र से ही मिलता है. इसलिए इस क्षेत्र को और प्रोत्साहन देने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि कृषि की समृद्धि के लिए हमें आधुनिक खेती अपनानी होगी. किसानों के सामने कई तरह की परेशानियां हैं. किसान बेचारा इतनी मेहनत करता है, लेकिन वह खेती से अपनी मजदूरी भी नहीं निकाल पाता है. किसान जो खेत में पैदा करता है उसे उसका उचित मूल्य नहीं मिल पाता है. सारी कमाई बिचौलिये खा जाते हैं. इस पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है. इसके लिए हर जगह, हर प्रखंड स्तर पर आवश्यकता के अनुसार कोल्ड स्टोरेज बनाने की आवश्यकता है.