पटना: दिल्ली के आसपास कृषि कानून के खिलाफ चल रहे आंदोलन के समर्थन में शनिवार को बिहार की राजधानी पटना में भी राजनीति देखने को मिली. किसानों के समर्थन में राजद के नेतृत्व वाला महागठबंधन सड़कों पर उतरा.
आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने शनिवार को पटना के गांधी मैदान में नए कृषि कानूनों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया और धरने में बैठे. विरोध प्रदर्शन के दौरान तेजस्वी ने नए कृषि कानूनों को किसान विरोधी बताते हुए कहा कि वे किसानों की मांगों के साथ हैं. तेजस्वी यादव ने कहा कि, धनदाता और अन्नदाता की लड़ाई में वे अन्नदाताओं के साथ खड़े हैं.
बिना परमिशन धरना स्थल पर पहुंचे तेजस्वी
पहले जिला प्रशासन ने आरजेडी को गांधी मैदान के अंदर धरना प्रदर्शन करने की इजाजत नहीं दी थी. प्रशासन का कहना था कि गांधी मैदान धरना प्रदर्शन करने के लिए निर्धारित जगह नहीं है. महामारी के कारण गांधी मैदान सुबह 6 बजे से 10 बजे तक मॉर्निंग वॉक से आने वाले लोगों के लिए खोला जाता है, उसके बाद बंद कर दिया जाता है. हालांकि इसके बावजूद तेजस्वी और पार्टी के नेता और कार्यकर्ता गांधी मूर्ति के पास पहुंचे और किसानों की लड़ाई लड़ने के लिए अपना संकल्प पत्र पढ़ा.