पटना: बिहार सरकार में समाज कल्याण मंत्री मदन सहनी ने सीएम नीतीश को अपना इस्तीफा भेजा है. पेशकश करते ही विपक्षी पार्टियों ने मुख्यमंत्री नीतीश पर निशाना साधना शुरू कर दिया. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मदन सहनी के बहाने सीएम नीतीश घेरा. उन्होंने नीतीश को भ्रष्टाचार का भीष्म पितामह कहा. यही नहीं उन्होंने आरसीपी पर भी तंज कसा.
बिहार में पूरी तरह अफसरशाही
तेजस्वी ने कहा कि मदन सहनी अकेले नहीं हैं बल्कि बिहार में पूरी तरह अफसरशाही कायम है. बिहार में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है. उन्होंने भाजपा नेता ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू (BJP Leader Gyanendra Singh Gyanoo) के बयान पर भी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने और कहा कि खुद एनडीए नेता ही जब यह स्वीकार कर रहे हैं तो समझना आसान है कि बिहार में क्या कुछ हो रहा है.
इस्तीफा के बाद सियासत तेज
समाज कल्याण मंत्री मदन सहनी (Madan Sahni) के पद से इस्तीफा देने के बाद सियासत तेज हो गई है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने एक के बाद एक अपनी प्रतिक्रिया दी है.
'आप सभी लोग जानते हैं कि हमलोग लगातार विपक्ष में रहते हुए भी सरकार को घेरते रहे हैं. भ्रष्टाचार के भीष्म पितामह नीतीश कुमार जी बने हुए हैं. नीतीश कुमार थके हुए मुख्यमंत्री हैं. जनता ने उन्हें जनादेश नहीं दिया था. वे सिर्फ चुनाव आयोग की वजह से मुख्यमंत्री के पद पर बैठे हुए हैं. चोर दरवाजे से उन्होंने सरकार बनाया गया और लगातार हमलोग कहते हैं कि पूरे बिहार में अफसरशाही है.'-तेजस्वी यादव, नेता प्रतिपक्ष