बिहार

bihar

ETV Bharat / state

CM नीतीश को बेरोजगारी, शिक्षा, चिकित्सा पर बोलने में आती है शर्म- तेजस्वी यादव

तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार को शर्मीला मुख्यमंत्री करार दिया है. उन्होंने पहले तो उन्हें झूठा कहा. इसके बाद बोले कि कुशेश्वरस्थान में कहीं सड़क नहीं है. फिर भी बोले कि सड़क है. उन्हें बेरोजगारी, महंगाई, शिक्षा, चिकित्सा पर बात करने में शर्म आती है.

तेजस्वी यादव
तेजस्वी यादव

By

Published : Oct 26, 2021, 7:22 PM IST

Updated : Oct 26, 2021, 7:56 PM IST

पटना: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) मंगलवार को चुनाव प्रचार से लौटकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) पर जमकर बरसे. उन्होंने कहा कि चुनाव प्रचार में भी मुख्यमंत्री लगातार जनता से झूठ बोल रहे हैं. कुशेश्वरस्थान की हालत क्या है. सड़क कैसी है, सब देख रहे हैं. उसके बाद भी भाषण में कुछ से कुछ बोल रहे हैं. मंहगाई पर बोलने के लिए तो आवाज नहीं निकलती है. कुछ से कुछ बोले जा रहे हैं.

यह भी पढ़ें- 'लालू जी चाहेंगे तो हमें गोली मरवा देंगे', नीतीश कुमार का बड़ा बयान

जनता ने उनकी सच्चाई देख ली है. अब जनता उनके झांसे में नहीं आने वाली है. जनता ने इस बार मूड बना लिया है. इस बार जनता राजद को लाएगी. राजद को वोट करेगी. उन्होंने कहा कि ये हवा-हवाई नेता हैं. कभी ये सड़क मार्ग से जाएं, तब तो पता चलेगा कि इनके राज में सड़क की क्या स्थिति है. सिर्फ अपनी बड़ाई करते हैं. जनता सब देख रही है. उन्होंने लालू जी के चुनाव प्रचार पर भी प्रतिक्रिया दी और कहा कि लालू जी की सभा नहीं रैला होगा. अपार जनसमर्थन देखने को मिलेगा.

देखें वीडियो

'जैसी जिसकी दृष्टि, वैसी नजर आती है सृष्टि. कभी इतनी महंगाई नहीं थी. सीएम नीतीश कुशेश्वरस्थान में झूठ बोल कर आए हैं. कहीं सड़क नहीं है. एक स्कूल है, जहां के लिए दावा है कि 12वीं तक की पढ़ाई हो रही है. लेकिन वहां कभी 12वीं की पढ़ाई हुई ही नहीं. नीतीश कुमार देश के सबसे शर्मीले मुख्यमंत्री हैं. उन्हें शर्म आती है बेरोजगारी के बारे में बात करने में. उन्हें कारखाना, महंगाई, शिक्षा, चिकित्सा के बारे में बात करने में शर्म आती है.'-तेजस्वी यादव, नेता प्रतिपक्ष

बता दें कि सोमवार को ही राज्यपाल फागु चौहान का एक वीडियो भी वायरल हुआ था. उस वीडियो के बारे में दावा किया जा रहा है कि राज्यपाल बिहार की सड़कों की पोल खोल रहे हैं. वे नालंदा में थे. थोड़ी देरी हुई तो मिलने-जुलने वाले लोगों से वे कह रहे हैं कि सड़कें बड़ी खराब थी. इस वीडियो को ट्वीट करते हुए नेता प्रतिपक्ष ने सीएम नीतीश कुमार पर तंज भी कसा था.

ये भी पढ़ें: तारापुर: चुनाव प्रचार करने आए नीतीश के खिलाफ विरोध प्रदर्शन, हंगामे के बीच CM ने पूरा किया भाषण

Last Updated : Oct 26, 2021, 7:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details