बिहार

bihar

ETV Bharat / state

तेजस्वी बोले, जंगलराज कहकर बिहार में बनाया जा रहा है गलत माहौल - Bihar Deputy Chief Minister Tejashwi Yadav

बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि राज्य में गलत माहौल बनाया जा रहा है. जंगलराज का उदाहरण दिया जा रहा है. इसबार मजबूत सरकार बनी है, पिछली बार सरकार स्थिर नहीं थी. इस बार स्थिर है, निवेशकों को लाया जाएगा. बिहार में उद्योग का माहौल बनेगा, निवेशकों को सभी सुविधाएं दी जाएंगी. सरकार तैयारी कर रही है, जल्द धारणा को बदली जाएगी.

तेजस्वी बोले, जंगलराज कहकर बिहार में बनाया जा रहा है गलत माहौल
तेजस्वी बोले, जंगलराज कहकर बिहार में बनाया जा रहा है गलत माहौल

By

Published : Sep 7, 2022, 8:10 PM IST

पटना : बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि सकारात्मक सोच के साथ सबसे पहले औद्योगिक माहौल बनाना और उसके अनुकूल नीतियां बनाना हमारी प्राथमिकता है. पहले इंफ्रास्ट्रकचर पर ध्यान देना है और भविष्य की बढ़ती आबादी को ध्यान में रखते हुए रोडमैप बनाना सही होगा. चुनौतियों के बावजूद दृढ़ संकल्प से बदलाव लाना सामूहिक जिम्मेवारी है. उपमुख्यमंत्री बुधवार को सीआईआई बिहार स्टेट सेशन के दूसरे ईस्ट इंडिया समिट को संबोधित कर रहे थे.

ये भी पढ़ें:-एक्शन में तेजस्वी यादव: स्वास्थ्य विभाग की बैठक के बाद बोले- 'जल्द सुधरेगी स्वास्थ्य व्यवस्था'

मखाना, केला और लीची से जुड़ी इंडस्ट्रीज से होगी पहचान : उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के साथ उद्योग मंत्री समीर महासेठ ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की. तेजस्वी यादव ने कार्यक्रम में आए निवेशों और व्यपार से जुड़े लोगों से कहा कि इंडस्ट्री क्लस्टरवाइज हो. उपमुख्यमंत्री ने मखाना की चर्चा करते हुए कहा कि मेहनत और उत्पादन हम करते हैं और मुनाफा किसी और को मिलता है. हाजीपुर के मालभोग, चीनिया केला के तना, पत्ते और फल से जुड़ी इंडस्ट्रीज हमारी पहचान हो सकती हैं. मुजफफरपुर की लीची, कोशी के मक्का एवं चंपारण के चर्म उद्योग की संभावनाओं पर भी उन्होंने ध्यान देने की बात कही.

पहले सिर्फ बैठक होती थी नतीजा नहीं निकलता था:तेजस्वी ने कहा कि पहले की सरकार में सिर्फ बैठक होती थी, इसका कोई नतीजा नहीं निकलता था, यह चिंता की बात है. बिहार में जनसंख्या अधिक है और ये सब जानते हैं कि यहां अगर संसाधन दिया जाए, बिजली दी जाए तो फिर यहां पर निवेशकों को भी फायदा होगा जो वह बनाएंगे यहीं पर उसे खपा सकते हैं. बिहार में सोच बदलने की जरूरत है और सोच बदलते ही निवेशक भी आएंगे. तेजस्वी ने पूर्ववर्ती सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि पिछली सरकार में लोगों ने यह माहौल बनाया था. गलत धारणा थी कि सरकार ठीक नहीं है. मजबूत सरकार बनी है, नई सरकार बनी है और निवेशक भी आएंगे.

रातोरात जंगलराज आ जाने की धारणा गलत : तेजस्वी ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि अभी सरकार बने कुछ ही दिन हुए हैं लोग गलत माहौल बना रहे हैं कि जंगलराज आ गया है. रातों-रात जंगलराज आ जाना यह गलत धारणा लोगों के मन में बैठाई जा रही है. तेजस्वी ने कहा कि निवेशक भी बिहार का माहौल देखें. बिहार का अपराधिक डाटा, आपराधिक मामले में बिहार 21 वें स्थान पर है. इस पूरे महौल को सुधारने की जरूरत है. समस्याओं को जल्द से जल्द दूर किया जाएगा. तेजस्वी ने कहा कि रोजगार और सरकारी नौकरी में अंतर है. हमलोग सरकारी नौकरी भी देंगे और रोजगार भी देंगे. लोगों को बाहर नहीं जाना पड़ेगा. तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार में जो भी संसाधन है, उसका उपयोग किया जाएगा. तेजस्वी यादव ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि रोजगार देश की बड़ी समस्या है लेकिन लोग चुप हैं. जीएसटी और नोटबन्दी पर कुछ नहीं बोल रहे हैं, जो भी बोलते हैं उनको सरकारी तंत्र परेशान करते हैं.

औद्योगिक माहौल बनाने पर मुख्य ध्यान : उद्योग मंत्री समीर महासेठ ने इस मौके पर कहा कि हमारा मुख्य ध्यान स्वस्थ और मजबूत औद्योगिक माहौल और निर्यात के लिए इको सिस्टम बनाने पर है. बिहार में बंद पड़ी सभी चीनी मिलों को फिर से चालू किया जाएगा. बिहार की पहचान पूर्वी भारत और पड़ोसी देशों के लिए औद्योगिक केंद्र के रूप में है. बिहार के साथ सीआईआई ईस्ट इंडिया समिट के सत्रों का उद्देश्य दुनिया भर से व्यापक दर्शकों और प्रतिभागियों को एक साथ एक मंच पर लाना है. हमारा एजेंडा राज्य सरकार के विजन के साथ तालमेल बिठाकर समावेशी विकास हासिल करना है. इसमें व्यक्ति की प्रति व्यक्ति क्षमता में वृद्धि करना, समग्र विकास के लिए सतत लक्ष्यों पर ध्यान केंद्रित करना और निवेशकों का स्वागत करना है.

सीआईआई का व्यापार के अनुकूल माहौल बनाने का लक्ष्य : सीआईआई बिहार के चेयरमैन नरेन्द्र कुमार ने कहा कि समग्र विकास के लिए स्वास्थ्य क्षेत्र पर ध्यान देना जरूरी होगा. सरकार और उद्योग दोनों का उद्देश्य दोहरे अंकों की वृद्धि हासिल करना है. सीआईआई ने सदस्यों की भागीदारी और समर्थन के साथ हमेशा सरकार के साथ घनिष्ठ संबंध बनाकर व्यापार के अनुकूल माहौल बनाने की दिशा में ठोस कदम उठाने का लक्ष्य रखा है.

ये भी पढ़ें:-आधी रात को PMCH पहुंचे तेजस्‍वी यादव, बदइंतजामी देख डॉक्टरों को लगाई फटकार

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details