बिहार

bihar

ETV Bharat / state

हो गया Clear, नीतीश कुमार नहीं जाएंगे चुनाव प्रचार में, तेजस्वी ने बतायी ये वजह - Nitish Kumar will not go for election campaign

गोपालगंज और मोकामा विधानसभा क्षेत्र में हो रहे उपचुनाव (bihar by election 2022) में महागठबंधन की ओर से आरजेडी के प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. उपचुनाव में नीतीश कुमार के प्रचार करने जा रहे हैं या नहीं यक्ष प्रश्न बना हुआ है. मुख्यमंत्री ने चित्रगुप्त पूजा के दौरान इस बात पर संकेत भी दिये. इस पर उपमुख्यमंत्री ने तेजस्वी यादव ने अपनी प्रतिक्रिया दी.

तेजस्वी
तेजस्वी

By

Published : Oct 27, 2022, 8:45 PM IST

पटना: बिहार विधानसभा की दो रिक्‍त सीटों मोकामा और गोपालगंज में उपचुनाव होने जा रहा है. तीन नवंबर को दोनों सीटों पर मतदान होना है. छह नवंबर को मतगणना होगी. इनमें से एक सीट पर भाजपा, जबकि दूसरी सीट पर राजद का कब्जा था. दोनों दलों के सामने अपनी सीट बचाने की चुनौती है. भाजपा के स्टार प्रचारक मैदान में उतर चुके हैं, लेकिन महागठबंधन की ओर से अभी तक यह तय नहीं हो पाया है कि कौन-कौन प्रचार करने जा रहे हैं. इस मुद्दे पर उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने अपनी रणनीति बतायी.

इसे भी पढ़ेंः बिहार की राजनीति का यक्ष प्रश्नः विधानसभा उपचुनाव के प्रचार में नीतीश कुमार जाएंगे या नहीं! CM ने खुद दिया जवाब

नीतीश कुमार चुनाव प्रचार में नहीं जाएंगे.

मुख्यमंत्री काे चोट लगी हैः तेजस्वी यादव आज गुरुवार काे दिल्ली से पटना पहुंचे. पटना एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री से हमारी बात हुई है. उन्हें चोट लगी है. वह चुनाव प्रचार में नहीं जाएंगे, लेकिन जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष सहित कई मंत्री और बड़े नेता चुनाव प्रचार में जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि शुक्रवार से गोपालगंज से चुनाव प्रचार शुरू करेंगे. तेजस्वी यादव ने कहा कि पब्लिक का मूड महागठबंधन के साथ है. उन्होंने उम्मीद जतायी कि महागठबंधन के उम्मीदवार की भारी मतों से जीत होगी. उनसे जब पूछा गया कि उपचुनाव लिटमस टेस्ट है, तो उन्होंने कहा कि ऐसी कोई बात नहीं है. बार-बार आप लोग यही बात कर रहे हैं.

इसे भी पढ़ेंः क्या उपचुनाव में होगा खेला? : बिहार उपचुनाव में महागठबंधन से 'दूर' हुई JDU?, आखिर क्या है वजह

मुद्दे पर बात होः तेजस्वी से जब पूछा गया कि अरविंद केजरीवाल कह रहे हैं कि नोट पर लक्ष्मी गणेश का फोटो लगे तो उन्होंने कहा कि इन सब मुद्दे पर कोई राजनीति नहीं होनी चाहिए. राजनीति शिक्षा बेरोजगारी महंगाई के मुद्दे पर होना चाहिए. जो यह बात कर रहे हैं वह गलत है बड़ी नेताओं को खासकर इस तरह की बात नहीं करनी चाहिए थी हमारा उद्देश्य रहता है कि मुद्दा जो है आम लोगों का उस पर बात हो चाहे वह शिक्षा हो मंहगाई हो बेरोजगारी हो उन मुद्दे पर अगर कोई बात करें तो अच्छी बात है. किसी का फोटो लगाने या नहीं लगाने से कुछ नहीं होता है.

"मुख्यमंत्री से हमारी बात हुई है. उन्हें चोट लगी है. वह चुनाव प्रचार में नहीं जाएंगे, लेकिन जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष सहित कई मंत्री और बड़े नेता चुनाव प्रचार में जा रहे हैं. कल से हम भी गोपालगंज से चुनाव प्रचार शुरू करेंगे"-तेजस्वी यादव, उपमुख्यमंत्री

ABOUT THE AUTHOR

...view details