पटना: बिहार विधानसभा की दो रिक्त सीटों मोकामा और गोपालगंज में उपचुनाव होने जा रहा है. तीन नवंबर को दोनों सीटों पर मतदान होना है. छह नवंबर को मतगणना होगी. इनमें से एक सीट पर भाजपा, जबकि दूसरी सीट पर राजद का कब्जा था. दोनों दलों के सामने अपनी सीट बचाने की चुनौती है. भाजपा के स्टार प्रचारक मैदान में उतर चुके हैं, लेकिन महागठबंधन की ओर से अभी तक यह तय नहीं हो पाया है कि कौन-कौन प्रचार करने जा रहे हैं. इस मुद्दे पर उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने अपनी रणनीति बतायी.
इसे भी पढ़ेंः बिहार की राजनीति का यक्ष प्रश्नः विधानसभा उपचुनाव के प्रचार में नीतीश कुमार जाएंगे या नहीं! CM ने खुद दिया जवाब
मुख्यमंत्री काे चोट लगी हैः तेजस्वी यादव आज गुरुवार काे दिल्ली से पटना पहुंचे. पटना एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री से हमारी बात हुई है. उन्हें चोट लगी है. वह चुनाव प्रचार में नहीं जाएंगे, लेकिन जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष सहित कई मंत्री और बड़े नेता चुनाव प्रचार में जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि शुक्रवार से गोपालगंज से चुनाव प्रचार शुरू करेंगे. तेजस्वी यादव ने कहा कि पब्लिक का मूड महागठबंधन के साथ है. उन्होंने उम्मीद जतायी कि महागठबंधन के उम्मीदवार की भारी मतों से जीत होगी. उनसे जब पूछा गया कि उपचुनाव लिटमस टेस्ट है, तो उन्होंने कहा कि ऐसी कोई बात नहीं है. बार-बार आप लोग यही बात कर रहे हैं.