तेजस्वी यादव, उप मुख्यमंत्री. पटनाः मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लोकसभा चुनाव जल्द होने की बात कही है. इसको लेकर राज्य में सियासत तेज है. उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव से नीतीश कुमार के इस बयान पर मीडिया ने सवाल किया तो उन्होंने कहा कि सीएम गलत कहां कह रहे हैं. सरकार बीजेपी की है कभी भी चुनाव करवा सकती है. हमलोग बिहार के लिए अपना काम तेजी से करें यही बात तो मुख्यमंत्री कह रहे हैं. उन्होंने कहा कि बीजेपी घवरा गई है, इसमें कोई शक नहीं है.
इसे भी पढ़ेंः Bihar Politics: 'नीतीश अब भविष्यवक्ता हो गए हैं, बिहार संभलता नहीं.. चले हैं भविष्यवाणी करने'- गिरिराज सिंह
"जब से महागठबंधन की सरकार बनी है, हमलोग और नीतीश जी साथ आए हैं तब से घबराहट इनलोगों (भाजपा) के खेमे में है और लोग डरे हुए हैं. हम बार-बार क्यों कह रहे हैं कि कोई बड़ी बात नहीं होगी फिर से छापा पड़ जाए, 23 जून से पहले"- तेजस्वी यादव, उप मुख्यमंत्री
बीजेपी में घबराहट है: तेजस्वी यादव ने साफ साफ कहा कि जब देश के सारे विपक्षी दल एकजुट हो जाएंगे तो बीजेपी की हार तय है. ये बात बीजेपी के लोग भी जानते हैं. यही कारण है कि बीजेपी के लोग कुछ से कुछ बोल रहे हैं. उन्होंने कहा कि बीजेपी का इंटरनल सर्वे आया है जिसमें सभी राज्यों में उसकी स्थिति खराब होने की बात कही गयी है. उन्होंने कहा कि बीजेपी के लोग अब समझ रहे हैं कि उनकी छुट्टी होनेवाली है, इसीलिए वो परेशान हैं.
क्या कहा था नीतीश कुमार ने: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को लोकसभा चुनाव समय से पहले होने का बयान दिया था. उन्होंने कहा था कि जहां सौ लोगों की भी आबादी है वहां भी सड़क बनवा दीजिए ताकि लोगों को कोई दिक्कत ना हो. 2024 से पहले ही काम कर लें. काम जल्दी हो जाए उतना अच्छा है. कब चुनाव हो जाएगा कोई नहीं जानता है.