बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'नीतीश कुमार कहते हैं शराब पीने से एड्स होता है, उनके ज्ञान पर हंसी आती है' - नीतीश कुमार की समाज सुधार यात्रा

तेजस्वी यादव नए साल से पहले पत्नी संग दिल्ली से बिहार लौट आए हैं. पटना पहुंचते ही बिहार में बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, समाज सुधार यात्रा (CM Nitish Samaj Sudhar Yatra) सहित अन्य मुद्दों को लेकर उन्होंने सीएम नीतीश पर निशाना साधा. पढ़ें पूरी खबर..

्
पत्नी राजश्री के साथ् पटना लौटे तेजस्वी,

By

Published : Dec 30, 2021, 11:22 AM IST

Updated : Dec 30, 2021, 3:02 PM IST

पटनाःबिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ( Bihar Leader of Opposition Tejashwi Yadav ) अपनी पत्नी राजश्री के साथ पटना लौट आए (Tejashwi Returned Patna With Wife Rajshree) हैं. पटना एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर निशाना (Tejashwi Yadav Attacked CM Nitish) साधा. सीएम की समाज सुधार यात्रा पर तेजस्वी ने तंज कसा है.

इसे भी पढ़ें-Year Ender 2021: लालू की रिहाई, तेजप्रताप-जगदानंद की लड़ाई और तेजस्वी की शादी से RJD के लिए यादगार रहा साल

"मुख्यमंत्री शराबबंदी के मुद्दे पर घिर चुके हैं, लिहाजा वे तरह तरह के बयान दे रहे हैं. समाज सुधार यात्रा क्या है यह सिर्फ मुख्यमंत्री को ही पता है. सीएम को भ्रष्टाचार नहीं दिख रहा है, बेरोजगारी नहीं दिख रहा , बिहार के हालात क्या हैं यह नहीं दिख रहा है. और मुख्यमंत्री सिर्फ और सिर्फ शराबबंदी पर लगे हुए हैं."-तेजस्वी यादव, नेता प्रतिपक्ष

पटना पहुंचे तेजस्वी यादव

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कहते है कि शराब पीने से एड्स ( CM Nitish says Drinking Alcohol causes AIDS ) होता है, उनके इस ज्ञान पर हमें हंसी आती है. उन्होंने आगे कहा कि सबको पता है कि बिहार में शराबबंदी बिल्कुल फेल हो चुकी है हर तरफ शराब मिल रही है.

नेता प्रतिपक्ष ने नीतीश कुमार की समाज सुधार अभियान यात्रा पर भी निशाना साधा और कहा कि समाज सुधार से पहले मुख्यमंत्री को सरकार को सुधारना चाहिए. समाज में अच्छा क्या है, बुरा क्या है, सभी जानते हैं. दहेज हो या शराब हो, इसके बारे में सभी जानते हैं. पहले सती प्रथा थी, वह भी बैन हुई.

तेजस्वी ने सवाल पूछा कि सरकार में जिस तरह कि कमियां हैं और प्रशासनिक भ्रष्टाचार जिस तरह से फैला हुआ है. उसको कौन ठीक करेगा? भ्रष्टाचार और गरीबी कौन मिटाएगा? बिहार सबसे पिछले पायदान पर है, इससे बाहर कौन निकालेगा? बिहार को विशेष राज्य का दर्जा कौन दिलाएगा?. उन्होंने आगे कहा कि नीतीश कुमार ने इतना काम किया कि उनकी पार्टी राज्य में तीसरे नंबर पर आ गई.

इसे भी पढ़ें- दिल्लीवाली लालू की बहुरिया बनेंगी बिहार की नेता... राजश्री करेंगी राजनीति में एंट्री!

Last Updated : Dec 30, 2021, 3:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details