पटना:नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पत्र लिखा है. जिसमें उन्होंने अनुरोध किया कि राज्य की जनता की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए राजगीर में निर्माणाधीन फिल्म सिटी का नामकरण स्वर्गीय सुशांत सिंह राजपूत फिल्म सिटी किया जाए. तेजस्वी यादव ने लिखे पत्र में कहा कि स्वर्गीय सुशांत सिंह राजपूत के नाम से अगर बिहार के निर्माणाधीन फिल्म सिटी का नामकरण होता है तो यह उनके प्रति एक बड़ी श्रद्धांजलि होगी.
तेजस्वी ने सीएम को लिखा पत्र, निर्माणाधीन फिल्म सिटी सुशांत सिंह राजपूत के नाम पर रखने की मांग - tejashwi yadav write letter to nitish
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव का कहना है कि राजगीर में बन रही फिल्म सिटी का नामकरण सुशांत सिंह राजपूत के नाम पर किया जाए. दिवंगत अभिनेता ने बिहार का नाम पूरे देश में बढ़ाया है. ऐसे में फिल्म सिटी का नामकरण उनके प्रति श्रद्धांजलि होगी.
तेजस्वी यादव ने अपने पत्र में कहा कि बिहार की ऐतिहासिक धरती के होनहार सपूत और देश के उभरते हुए युवा अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के अचानक निधन से पूरा देश मर्माहत है. मैं स्वयं भी उनके अचानक निधन से व्यथित हूं. दिवंगत अभिनेता ने अपने लगन और कठिन परिश्रम से कम समय में ही फिल्म जगत में अपनी एक अलग पहचान बनायी थी. नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि सुशांत सिंह ने फिल्म इंडस्ट्री में बिहार का नाम पूरे देश में रोशन किया है. उन्होंने बेहतरीन अदाकारी से हर बिहारी का सिर गर्व से ऊंचा किया है.
युवाओं के प्रेरणास्त्रोत हैं दिवंगत अभिनेता
आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि सुशांत सिंह राजपूत के अभिनय की कायल समूची जनता है, उनसे असीम प्यार करती थी. सुशांत सिंह बिहार के युवाओं के प्रेरणा स्रोत भी हैं. राज्य की जनता चाहती है कि उनकी यादों को सजा कर रखा जाए. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सीएम से आग्रह करते हुए कहा कि राजगीर में निर्माणाधीन फिल्म सिटी का नाम स्वर्गीय सुशांत सिंह राजपूत फिल्म सिटी किया जाए.