पटना: कर्पूरी ठाकुर की जयंती पर राजद कार्यालय में कार्यक्रम आयोजित की गई. जहां तेजस्वी यादव ने प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह और राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवंश प्रसाद के बीच सबकुछ ठीक करने की कोशिश की. उन्होंने जगदानंद सिंह के कार्य को प्रदेश कार्यालय में अनुशासन लागू करना बताया. वहीं, रघुवंश प्रसाद की बात को पार्टी के लिए सलाह दिए जाने की बात कही.
कार्यक्रम को संबोधित करते रघुवंश प्रसाद कार्यक्रम में सभा को संबोधित करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि जगदानंद सिंह ने जिस तरह प्रदेश कार्यालय में अनुशासन लागू करने की कोशिश की है, उसमें कुछ भी गलत नहीं है. अनुशासन हर जगह जरूरी है. साथ ही उन्होंने कहा कि इस मामले को लेकर रघुवंश सिंह ने कोई शिकायत नहीं की है बल्कि सलाह दी है. उनकी सलाह के मुताबिक अगले दो-तीन दिन में नई कमेटी की घोषणा की जाएगी.
'काम करने वालों को ही संगठन में मिलेगी जगह'
कर्पूरी जयंती के मौके पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने पार्टी कार्यकर्ताओं को दो टूक कह दिया कि बिना अनुशासन के कहीं भी काम नहीं चलने वाला. नये प्रदेश अध्यक्ष ने जो भी बदलाव पार्टी ऑफिस में किए हैं. वह बिल्कुल सही है और आगे अनुशासन से ही काम होगा. तेजस्वी यादव ने विधानसभा चुनाव को लेकर कहा कि चुनावी साल है और हमें काम करने वाले लोगों की जरूरत है. जो संगठन में रहकर काम नहीं करेंगे उन्हें ठंडे बस्ते में डाल दिया जाएगा. पार्टी के लिए जो भी काम करेगा सिर्फ उसे ही संगठन में जगह मिलेगी.
कार्यक्रम को संबोधित करते जगदानंद सिंह तेजस्वी ने मतभेदों को किया खारिज
बता दें कि पिछले कुछ दिनों से रघुवंश सिंह और जगदानंद सिंह के बीच मतभेदों को लेकर लगातार सवाल उठ रहे थे. लेकिन तेजस्वी यादव की तरफ से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया था. कर्पूरी ठाकुर जयंती के मौके पर तेजस्वी यादव ने दोनों के बीच मतभेद की बात को नकारते हुए इसे पार्टी की बेहतरी के लिए उठाया गया कदम बताया.