पटनाःगोपालगंज ट्रिपल मर्डर मामले में तेजस्वी यादव आरजेडी के उपाध्यक्ष रघुवंश प्रसाद सिंह और अपने कुछ विधायकों के साथ राजभवन पहुंचे हैं. जहां वे राज्यपाल फागू चौहान से मिलकर विधायक की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं. आरोपी जेडीयू विधायक की गिरफ्तारी नहीं होने से नाराज तेजस्वी यादव लगातार सरकार को अल्टीमेटम दे रहे हैं.
JDU विधायक की गिरफ्तारी की मांग को लेकर राजभवन पहुंचे तेजस्वी यादव - विधायक अमरेंद्र पांडेय
तेजस्वी यादव ने सरकार को अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए गुरुवार की शाम तक का समय दिया है. साथ ही सरकार पर विधायक को बचाने का आरोप लगाया है.
सरकार पर आरोप
बुधवार की सुबह तेजस्वी यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित किया था. जहां उन्होंने सरकार को अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए कल शाम तक का समय दिया है. गोपालगंज गोलीकांड को लेकर आक्रोशित तेजस्वी यादव ने सरकार पर आरोपी विधायक अमरेंद्र पांडेय को बचाने का आरोप लगाया है.
अपराधियों को छूट
नाराजगी जताते हुए तेजस्वी ने जेडीयू विधायक की गिरफ्तारी नहीं होने पर कहा कि सरकार ने अपराधियों को छूट दे रखी है. लॉकडाउन लोगों की जान बचाने के लिए लगाया गया है. लेकिन यहां लॉकडाउन की आड़ में जेडीयू विधायक लोगों की जान ले रहे हैं.