पटना: मुख्यमंत्री ने घोषणा की है कि पटना में मौजूद इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान पटना में सभी कोरोना मरीजों का इलाज मुफ्त में किया जाएगा. मरीज की दवाओं से लेकर अन्य सभी इलाज संबंधी खर्चों को राज्य सरकार उठाएगी. सरकार की इस घोषणा को लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सवाल उठाया है.
यह भी पढ़ें-'बिहार में का बा...' गाने वाली नेहा राठौर की आंखों में आंसू आए तो तेजस्वी ने की मदद
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर लिखा- "मुख्यमंत्री जी, अधूरी जानकारी मत परोसिए. यह भी बताइए कि मात्र 100 बेड यानि केवल 100 मरीजों के लिए ही यह कथित सुविधा उपलब्ध है. अगर संभव है तो संपूर्ण जानकारी के साथ लिखित आदेश की कॉपी भी सार्वजनिक की जाए ताकि लोगों को सूचना ग्रहण करने में किसी प्रकार की कोई भी असुविधा ना हो."
तेजस्वी का बिहार और केंद्र सरकार पर निशाना
तेजस्वी ने एक और ट्वीट किया. उन्होंने लिखा- ''क्या बिहार के मुख्यमंत्री, दो-दो उपमुख्यमंत्री, केंद्रीय मंत्रियों और किसी भी सांसद की हैसियत नहीं कि इस अस्पताल को यथाशीघ्र शुरू करवा सके? क्या बिहार और केंद्र सरकार मिल कर कुछ डॉक्टर और स्वास्थ्यकर्मियों की यहां नियुक्ति नहीं कर सकती ताकि मरीज़ों को वापस लौटना और मरना ना पड़े.''
क्या था मुख्यमंत्री का ट्वीट
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ट्वीट कर कहा था, "इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान (आईजीआईएमएस) पटना में सभी कोविड-19 के मरीजों का इलाज मुफ़्त में किया जाएगा. चिकित्सीय सेवाओं और दवाओं पर हुए खर्च का वहन राज्य सरकार करेगी."
क्या है IGIMS में मुफ्त इलाज की घोषणा
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने घोषणा की है कि अब IGIMS पटना में सभी कोविड मरीजों का मुफ्त इलाज होगा. मरीजों की दवा सहित सारे चिकित्सीय खर्च सरकार खुद उठाएगी. सरकार की इस पहल से उन लोगों को राहत मिलेगी, जो पैसे के अभाव में कोरोना से मरने को मजबूर हैं.