पटना: राजधानी पटना समेत पूरे बिहार में कोरोना संक्रमणकी दूसरी लहर तेजी से फैल रही है. प्रतिदिन कोरोना के सैकड़ों नए मरीज मिल रहे हैं. राज्य सरकार, स्वास्थ्य विभाग के साथ मिलकर स्थिति को नियंत्रित करने की कोशिश में जुटी हुई है. लेकिन संसाधनों की कमी ने सरकार की एक बार फिर दावों की पोल खोल दी है. वहीं, बिहार में कोरोना की विकराल स्थिति को लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर बड़ा हमला बोला है.
ये भी पढ़ें-Bihar Corona Update: बिहार में हुआ कोरोना विस्फोट, मंत्री मदन सहनी हुए कोरोना पॉजिटिव
"बिहार ऐसी निकम्मी नाकारा सरकार से अभिशप्त है. जिसे अपनी जिम्मेदारियों का बोध ही नहीं है. कोरोना काल के शुरूआती दौर से ही मैंने अस्पतालों की क्षमता बढ़ाने, सुविधाओं को सुदृढ़ करने और नए अस्पताल बनाने का सुझाव दिया. मैंने कहा था कोरोना की लड़ाई मैराथन है, पुख्ता तैयारी करनी होगी. लेकिन चोर दरवाजे से मनोनीत होने वाली सरकार कहां जनहित में सकारात्मक सुझाव मानेगी."- तेजस्वी यादव, नेता प्रतिपक्ष