बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सोशल मीडिया पर टैग करने के CM के बयान पर तेजस्वी ने ली चुटकी, बोले- 'मुख्यमंत्री को सीखने की जरूरत' - ईटीवी न्यूज़

मुख्यमंत्री जी के कई लेयर्स हैं, फिर भी हम रिसिव करवा के ही चिट्ठी पोस्ट करते हैं, हमारा घर तो मुख्यमंत्री के घर से दो मिनट की दूरी पर है. बिहार विधानसभा परिसर में शराब की बोतल (Liquor Bottles Found In Bihar Assembly Premises) मिलने पर नीतीश कुमार के दिए गए बयान पर चुटकी लेते हुए नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने ये बयान दिया है. क्या है पूरा मामला आगे पढ़ें..

Liquor Bottles Found In Bihar Assembly Premises
Liquor Bottles Found In Bihar Assembly Premises

By

Published : Dec 1, 2021, 2:47 PM IST

पटना: शराबबंदी वाले बिहार (Liquor Ban In Bihar) में विधानसभा परिसर में शराब की बोतलें मिलने पर राजनीतिक हंगामा शुरू हो गया है. इसके बाद सीएम नीतीश कुमार ने जांच के सख्त आदेश दिए हैं. हालांकि एक बार तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री (Tejashwi Yadav Attacked Nitish) पर निशाना साधा है.

यह भी पढ़ें- भाव.. स्वभाव.. बोतल और सोशल: हंसते हुए सदन में तेजस्वी से बोले CM नीतीश- 'आप तो जानते ही हैं'

बुधवार को मीडिया को संबोधित करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि, 'अद्भुत है, बिहार विधानसभा में बोतल गिन रहे हैं, लेकिन बिहार विधानसभा में बोतल कहां से आई इसकी जांच नहीं हो रही है, पटना में कितना जिला क्रॉस करके आया इसकी जांच नहीं हो रही है. बॉर्डर पार करके शराब बिहार कैसे पहुंची, इसकी दिलचस्पी इन्हें नहीं है. अगर ये लोग ईमानदारी से काम करते तो इन लोगों को आज शर्मिंदा नहीं होना पड़ता. आज बिहार की बदनामी हो रही है.

तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार पर ली चुटकी

ये भी पढ़ें- विधानसभा परिसर में मिलीं शराब की बोतलें, तेजस्वी ने नीतीश से मांगा इस्तीफा

दरअसल, तेजस्वी यादव से पत्रकारों ने सवाल पूछा कि कल सदन में मुख्यमंत्री नीतीश ने कहा कि, जब भी आप (तेजस्वी यादव) चिट्ठी लिखते हैं तो, उन तक नहीं पहुंचती है. इस पर तेजस्वी यादव ने चुटकी लेते हुए कहा कि ''मुख्यमंत्री जी के कई लेयर्स हैं, फिर भी हम रिसिव करवा के पोस्ट करते है, हमारा घर तो मुख्यमंत्री के घर से दो मिनट की दूरी पर है.''

ये भी पढ़ें:जब सदन के बाहर भिड़ गए संजय सरावगी और भाई बीरेंद्र, जमकर हुई तू-तू, मैं-मैं

तेजस्वी ने आगे कहा कि, ''डिजिटल प्लेटफॉर्म पर मुख्यमंत्री जी का वेरिफाइड एकाउंट है, उसमें भी हम उनको टैग कर देते हैं. ताकि उनको इधर से भी मिले और उधर से भी मिले. लेकिन यह जानकारी मुख्यमंत्री जी को नहीं होगी. आजकल के जमाने में इन सब चीजों से मुख्यमंत्री जी को अवगत होना पड़ेगा. उन्हें सीखने की जरूरत है.''

दरअसल, मंगलवार को बिहार विधानसभा में उस समय मुख्यमंत्री के लिए शर्मनाक स्थिति पैदा हो गई, जबकि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा, कि जिस विधानसभा में शराबबंदी कानून बना है, उसी परिसर में शराब की बोतलें बिखरी पड़ी हैं. तेजस्वी यादव ने इससे जुड़ा एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर किया था. पहले तो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इसे गलत ( CM Nitish Replied to Tejashwi ) बताते हुए कहा कि आप शराब को लेकर सोशल मीडिया पर कुछ भी डालेंगे तो, हम नहीं पढ़ेंगे. चिट्ठी जब मिल जाए तब हम पढ़ेंगे. सीएम नीतीश कुमार के इसी जवाब पर आज आरजेडी नेता तेजस्वी यादव पत्रकारों के सवाल का जवाब दे रहे थे.

नोट: ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details