पटना: बिहार में जातीय जनगणना पर एक बार ( Bihar Politics On Caste Census ) सियासत तेज हो गई. राजद नेता और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव जातीय जनगणना ( Tejashwi Yadav on Caste Census ) की मांग को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से ( Tejashwi Meet CM Kumar on Caste Census) मुलाकात की. विधानसभा में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के चेंबर में यह मुलाकात हुई. इस मुलाकात के दौरान काम और कांग्रेस के सदस्य भी साथ रहे.
ये भी पढ़ें : जातीय जनगणना पर तेजस्वी की नीतीश से मांग, 'इसी सत्र में निर्णय ले बिहार सरकार'
बता दें कि विधानसभा में बुधवार को नेता पतिपक्ष तेजस्वी यादव ( RJD Leader Tejashwi Yadav ) ने कहा था कि इस सत्र के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सरकारी खर्च पर जातीय जनगणना कराने की घोषणा करें. उन्होंने कहा था कि जातीय जनगणना देशहित में जरूरी है, ताकि इससे यह मालूम हो सके कि किस जाति के लोग सबसे ज्यादा गरीब हैं और उसके बाद उस जाति के लिए काम करना आसान होगा. गुरुवार को वे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ( Bihar CM Nitish Kumar ) से मिलकर पूछेंगे कि जातिगत जनगणना पर बिहार सरकार के स्टैंड का क्या हुआ.
तेजस्वी ने कहा कि जातीय जनगणना कराने को लेकर मुख्यमंत्री भी पक्ष में हैं. सर्वदलीय टीम इस संबंध में प्रधानमंत्री से मिल भी चुकी है, लेकिन एक दिन पहले फिर संसद में भाजपा नेता ने कहा है कि देश में अब जातीय जनगणना जरुरी नहीं है. ऐसे में अब मुख्यमंत्री इसे राज्य सरकार के स्तर पर कराएं. इस संबंध में हम मुख्यमंत्री को पत्र भी लिखेंगे.