पटना:महाराष्ट्र में जबरदस्त उथल-पुथल मची है. परमबीर सिंह की चिट्ठी के बाद एनसीपी प्रमुख शरद पवार और मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे विपक्ष का जबरदस्त दबाव झेल रहे हैं. इधर, इस मामले पर राष्ट्रीय जनता दल ने चुप्पी साध ली है.
ये भी पढ़ें...भाकपा माओवादी ने किया 24 और 25 मार्च को बिहार-झारखंड बंद का ऐलान
महाराष्ट्र के मामले पर जब आज नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव से सवाल किया गया तो उन्होंने इस मामले की जानकारी होने से ही इंकार कर दिया. दरअसल, महाराष्ट्र में शिवसेना के साथ एनसीपी और कांग्रेस के गठबंधन की सरकार चल रही है. परमबीर सिंह की सीएम सचिवालय को लिखी गई चिट्ठी पर बवाल मचा है.
महाराष्ट्र मामले पर तेजस्वी ने साधी चुप्पी ये भी पढ़ें...सिंधु जल समझौते पर भारत-पाकिस्तान के बीच बैठक शुरू
तेजस्वी ने महाराष्ट्र मामले में प्रतिक्रिया देने से किया इनकार
गृह मंत्री अनिल देशमुख के इस्तीफे की मांग हो रही है. सरकार पर गंभीर आरोप लग रहे हैं. लेकिन तेजस्वी ने इस पूरे मामले की जानकारी होने से ही इंकार कर दिया है.
बिहार में कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल एक साथ महागठबंधन में हैं. तेजस्वी यादव ने महाराष्ट्र मामले में प्रतिक्रिया देने से इनकार कर दिया.