बिहार

bihar

ETV Bharat / state

चुनाव में मिली हार को पचा नहीं पा रहे तेजस्वी, इसीलिए कर रहे अनर्गल बयानबाजी- BJP

बिहार में कानून व्यवस्था सहित अन्य मुद्दों पर तेजस्वी यादव लगातार नीतीश सरकार पर हमलावर हैं. वहीं बीजेपी नेता भी पलटवार करने में जुटे हैं.

अखिलेश सिंह, भाजपा प्रवक्ता
अखिलेश सिंह, भाजपा प्रवक्ता

By

Published : Dec 20, 2020, 10:32 AM IST

पटनाः नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव लगातार नीतीश सरकार पर निशाना साध रहे हैं, रांची में भी उन्होंने वर्तमान सरकार पर निशाना साधते हुए कहा है कि नीतीश कुमार अब थक चुके हैं. यही कारण है कि राज्य में अपराध बढ़ रहा है. जिसपर पलटवार करते हुए बीजेपी प्रवक्ता अखिलेश सिंह ने कहा कि तेजस्वी यादव हार को नहीं पचा पा रहे हैं. इसीलिए अनर्गल बयानबाजी करते फिर रहे हैं.

उन्होंने कहा कि जनता उन्हें विपक्ष में रहने के लिए वोट दिया है. वह विपक्ष की भूमिका भी सही से नहीं निभा पा रहे हैं.

सरकार कर रही है काम
तेजस्वी यादव पर पलटवार करते हुए भाजपा प्रवक्ता अखिलेश सिंह ने कहा कि एसी कल्चर में रहने वाले लोग को अब बिहार अच्छा नहीं लग रहा. विपक्ष मंत्रिमंडल विस्तार, अपराध और रोजगार की चिंता छोड़ दें. इसके लिए सरकार लगातार काम कर रही है. विपक्ष को अपनी भूमिका याद रखनी चाहिए, सरकार पर अनर्गल बयानबाजी करने से अच्छा है कि वह बिहार में रहकर सरकार को अच्छे सुझाव दें. अगर उस पर काम नहीं होता है तो निश्चित तौर पर सरकार पर दबाव बनाएं. लेकिन तेजस्वी यादव बिहार में नहीं रहते और कहीं बैठकर कुछ भी ट्वीट करते रहते हैं. जनता देख रही है कि वह किस तरह की राजनीति कर रहे हैं.

अखिलेश सिंह, भाजपा प्रवक्ता

रोजगार पर काम शुरू
उन्होंने कहा कि जनता ने उन्हें जहां जगह दी है, उस जगह पर रहकर वह जनता के लिए काम कर सकते हैं. लेकिन आजकल वह राजनीति करने लगे हैं. जो कि बिहार के लिए अच्छा नहीं है. हमारी सरकार लगातार जनता की समस्या को लेकर काम करती है. इस बार जो वायदा सरकार ने किया है, 20 लाख रोजगार देने का उस पर भी काम शुरू हो गया है. विपक्ष को इसकी चिंता एकदम नहीं करनी चाहिए. हम लोग बिहार को बेहतर बनाने के काम में लगे हुए हैं. जनता भी देख रही है कि बिहार को कौन आगे बढ़ा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details