बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नीतीश को तेजस्वी की नसीहत, 'रामविलास पासवान की श्रद्धांजलि सभा में आकर शिष्टाचार दिखाना चाहिए था' - Tejashwi Yadav gave advice to Nitish Kumar regarding Ram Vilas Paswan

रामविलास पासवान की श्रद्धांजलि सभा में शामिल नहीं होने पर आरजेडी नेता तेजस्वी यादव (RJD leader Tejashwi Yadav) ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को नसीहत दी है. उन्होंने कहा कि बड़े-बुजुर्ग होने के नाते उन्हें शिष्टाचार दिखाना चाहिए था.

Tejashwi Yadav
Tejashwi Yadav

By

Published : Sep 12, 2021, 9:00 PM IST

पटना:आरजेडी नेता तेजस्वी यादव(RJD leader Tejashwi Yadav) ने पूर्व केंद्रीय मंत्रीरामविलास पासवान(Ram Vilas Paswan's death anniversary) की बरखी पर राजधानी पटना में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में शिरकत की और उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया. वहीं सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) के नहीं आने पर उन्हें शिष्टाचार को लेकर नसीहत दी.

ये भी पढ़ें: CM नीतीश कुमार ने विज्ञप्ति जारी कर रामविलास पासवान को दी श्रद्धांजलि

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने रविवार की देर शाम एलजेपी नेता चिराग पासवान (LJP leader Chirag Paswan) के आवास पर पहुंचकर दिवंगत रामविलास पासवान को श्रद्धांजलि दी. इस मौके पर उन्होंने पासवान को याद किया और उनके साथ के अनुभव को साझा किया. वहीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के रामविलास पासवान की बरखी में शामिल नहीं होने पर नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि वैसे तो यह उनका अपना व्यक्तिगत फैसला है, कोई जबरदस्ती तो कर नहीं सकता लेकिन एक शिष्टाचार तो दिखना चाहिए था.

तेजस्वी यादव का बयान

तेजस्वी यादव ने कहा कि नीतीश कुमार उनसे और चिराग पासवान से बड़े हैं, बुजुर्ग हैं और बिहार के 15 सालों तक मुख्यमंत्री रहे हैं और हमलोगों के चाचा जैसे हैं. ऐसे मौकों पर शिष्टाचार जरूर दिखना चाहिए था.

ये भी पढ़ें: तेजस्वी और रेणु देवी सहित कई बड़े नेता रामविलास पासवान को श्रद्धांजलि देने पहुंचे, समर्थकों का जमावड़ा

आरजेडी नेता ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने भी रामविलास पासवान को श्रद्धांजलि दी है. कई पन्नों में उन्होंने अपनी बातें लिखी है, लेकिन मुख्यमंत्री ने केवल एक लाइन में लिखा है. हालांकि इस मामले को लेकर हमलोग राजनीति नहीं करना चाहते हैं, ये उनका अपना निजी फैसला है.

आपको बताएं कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से रामविलास पासवान को श्रद्धांजलि दी है, लेकिन खुद श्रद्धांजलि सभा में शामिल होने नहीं आए. यहां गौर करने वाली बात है कि चिराग पासवान ने कहा था कि सीएम को निमंत्रण देने के लिए मैंने वक्त मांगा था, लेकिन उन्हें वक्त नहीं मिला. इसके बाद भी वे लगातार मीडिया के माध्यम से नीतीश कुमार को निमंत्रण देते रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details